ETV Bharat / state

Executive Committee Meeting : सीएम योगी बोले- राम मंदिर के आंदोलन करने वाले किसी स्वार्थ से नहीं जुड़े थे

लखनऊ में आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह उपस्थित रहे.

etv bharat
कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:35 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को सुबह 10ः30 बजे लखनऊ में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई. प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गुजरात माॅडल की तर्ज पर यूपी में भी पन्ना समितियों का गठन होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में राम मंदिर आंदोलन की याद दिलाते हुए विपक्ष पर हमला बोला और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 'वे कांवड़ यात्रा रोक देते थे. वे राम मंदिर पर अनर्गल टिप्पणी करते थे. वे कहते थे परिंदा भी पर नहीं कर सकता है, मगर आज वे मौन हैं. तब राम मंदिर के आंदोलन करने वाले किसी स्वार्थ से नहीं जुड़े थे. अपनी पूरी जवानी जिन्होंने दे दी. उन्होंने कभी पद की लालसा नहीं की थी. उसका परिणाम भी आया है. भव्य राम मंदिर का निर्माण लगातार किया जा रहा है. ऐसे ही हमारे कार्यकर्त्ता को बस निस्वार्थ काम से जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमको नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करना है, यही तैयारी यहां की जानी है'.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह हमारे लिए उत्साह और उमंग का पल है. हमने मई 2022 में अपनी पिछली कार्यसमिति की थी. उस वक्त हम नई सरकार के गठन के उत्साह के साथ जमा हुए थे. पहली बार कोई सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा दो तिहाई बहुमत के साथ बनी थी. विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए यह भाजपा अच्छी तरह से जानती है. दो लोकसभा उप चुनाव हुए थे, हमने राजनैतिक विश्लेषकों के अनुमानों को ध्वस्त किया है. आज हम सबके सामने गुजरात की बड़ी जीत है. विजेता के तौर उत्तरादयित्व कैसे पूरा किया जाना चाहिए हमने इसको दिखाया है'.

उन्होंने कहा कि 'आजादी का मतलब क्या होता है, इसका अर्थ हमको हर घर तिरंगा अभियान से देखने को मिला है. भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. बहुत जल्द हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. आज मोदी है तो मुमकिन है का नारा वैश्विक हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 के कार्यक्रम से हर देशवासी को जोड़ा है. भारत को इस माध्यम से अपने सामर्थ्य को दिखाने का मौका मिला है'.

सीएम योगी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं. विपक्ष के एजेंडे में गरीब, मजदूर, युवा और बीमार बच्चे नहीं थे. उनके एजेंडे मत, जाति और मजहब था. आज प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. 95 दिमागी बुखार समाप्त होने की कगार पर है. दिमागी बुखार की वैक्सीन आने में 100 साल लग गए. मगर कोविड महामारी की वैक्सीन तत्काल आ गई थी. हमने भुखमरी रोकने के लिए मुफ्त राशन दिया है. पिछले आठ साल में पूरे निष्पक्ष तरीके से विकास किया गया है'.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'मैं आप सभी का स्वागत है. उत्तर प्रदेश ने भारत को गुलामी से मुक्त करने के लिए अनेक बलिदान किए गए हैं. यूपी भाजपा में कई इतिहास से रचे गए हैं. हम जय पराजय से भयभीत नहीं होते हैं. आज भारत भाजपा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. आज हमारी सरकार देश विदेश से निवेश ला रही है. सेवा ही संगठन की अवधारणा लेकर हम आगे बढ़ेगे. हम 2024 में हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे. हमने लोकसभा के उप चुनाव में विपक्ष की सीटें छीनी हैं. नगर निकाय चुनाव में विपक्ष ने हथकंडे अपनाकर निकाय चुनाव को टाल दिया है. विपक्ष के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने परिवार को ही आगे बढ़ाया हम उनको हराएंगे, लेकिन खतौली और मैनपुरी की हार हमको सोचने पर मजबूर करती है कि हमको अभी और मेहनत करनी होगी'.

कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, जनरल वीके सिंह, सांसद महेश शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी मौजूद रहे.

पढ़ेंः एमएलसी चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक भाजपा को जिताने के लिए जनप्रतिनिधि झोंक दें ताकत: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को सुबह 10ः30 बजे लखनऊ में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई. प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गुजरात माॅडल की तर्ज पर यूपी में भी पन्ना समितियों का गठन होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में राम मंदिर आंदोलन की याद दिलाते हुए विपक्ष पर हमला बोला और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 'वे कांवड़ यात्रा रोक देते थे. वे राम मंदिर पर अनर्गल टिप्पणी करते थे. वे कहते थे परिंदा भी पर नहीं कर सकता है, मगर आज वे मौन हैं. तब राम मंदिर के आंदोलन करने वाले किसी स्वार्थ से नहीं जुड़े थे. अपनी पूरी जवानी जिन्होंने दे दी. उन्होंने कभी पद की लालसा नहीं की थी. उसका परिणाम भी आया है. भव्य राम मंदिर का निर्माण लगातार किया जा रहा है. ऐसे ही हमारे कार्यकर्त्ता को बस निस्वार्थ काम से जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमको नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करना है, यही तैयारी यहां की जानी है'.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह हमारे लिए उत्साह और उमंग का पल है. हमने मई 2022 में अपनी पिछली कार्यसमिति की थी. उस वक्त हम नई सरकार के गठन के उत्साह के साथ जमा हुए थे. पहली बार कोई सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा दो तिहाई बहुमत के साथ बनी थी. विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए यह भाजपा अच्छी तरह से जानती है. दो लोकसभा उप चुनाव हुए थे, हमने राजनैतिक विश्लेषकों के अनुमानों को ध्वस्त किया है. आज हम सबके सामने गुजरात की बड़ी जीत है. विजेता के तौर उत्तरादयित्व कैसे पूरा किया जाना चाहिए हमने इसको दिखाया है'.

उन्होंने कहा कि 'आजादी का मतलब क्या होता है, इसका अर्थ हमको हर घर तिरंगा अभियान से देखने को मिला है. भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. बहुत जल्द हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. आज मोदी है तो मुमकिन है का नारा वैश्विक हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 के कार्यक्रम से हर देशवासी को जोड़ा है. भारत को इस माध्यम से अपने सामर्थ्य को दिखाने का मौका मिला है'.

सीएम योगी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं. विपक्ष के एजेंडे में गरीब, मजदूर, युवा और बीमार बच्चे नहीं थे. उनके एजेंडे मत, जाति और मजहब था. आज प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. 95 दिमागी बुखार समाप्त होने की कगार पर है. दिमागी बुखार की वैक्सीन आने में 100 साल लग गए. मगर कोविड महामारी की वैक्सीन तत्काल आ गई थी. हमने भुखमरी रोकने के लिए मुफ्त राशन दिया है. पिछले आठ साल में पूरे निष्पक्ष तरीके से विकास किया गया है'.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'मैं आप सभी का स्वागत है. उत्तर प्रदेश ने भारत को गुलामी से मुक्त करने के लिए अनेक बलिदान किए गए हैं. यूपी भाजपा में कई इतिहास से रचे गए हैं. हम जय पराजय से भयभीत नहीं होते हैं. आज भारत भाजपा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. आज हमारी सरकार देश विदेश से निवेश ला रही है. सेवा ही संगठन की अवधारणा लेकर हम आगे बढ़ेगे. हम 2024 में हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे. हमने लोकसभा के उप चुनाव में विपक्ष की सीटें छीनी हैं. नगर निकाय चुनाव में विपक्ष ने हथकंडे अपनाकर निकाय चुनाव को टाल दिया है. विपक्ष के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने परिवार को ही आगे बढ़ाया हम उनको हराएंगे, लेकिन खतौली और मैनपुरी की हार हमको सोचने पर मजबूर करती है कि हमको अभी और मेहनत करनी होगी'.

कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, जनरल वीके सिंह, सांसद महेश शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी मौजूद रहे.

पढ़ेंः एमएलसी चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक भाजपा को जिताने के लिए जनप्रतिनिधि झोंक दें ताकत: योगी आदित्यनाथ

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.