ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस नहीं मिटा पाई गरीबी, पीएम मोदी ने लाई खुशहाली

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस ने दशकों तक राज किया, फिर भी नहीं मिटा पाई गरीबी, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खुशहाली आई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊ : राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे के यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रति व्यक्ति आय नीचे होने वाले बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने दशकों तक राज किया, लेकिन गरीबी नहीं मिटा पाई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खुशहाली आ रही है.


भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ, लेकिन कांग्रेस दशकों तक ना गरीबी हटा सकी ना भ्रष्टाचार मिटा सकी. केंद्र से चलने वाला ₹1 भी गरीब के खाते में सीधे नहीं पहुंच पाता था. 85 फीसदी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. ऐसा कांग्रेसी प्रधानमंत्री स्वयं स्वीकार करते रहे हैं, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के शासनकाल में केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीब जनता को पहुंचाने का काम किया है.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- कोरोना काल में ना केवल गरीबों को मुफ्त वैक्सीन दी गई है, बल्कि महीने में दो बार राशन भी पहुंचाया गया है और यह काम अभी भी जारी है. उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. ऐसे में यह कहना कि उत्तर प्रदेश में गरीबी बढ़ी है, यह कांग्रेस की मानसिक दरिद्रता है. भाजपा के डबल इंजन शासनकाल में उत्तर प्रदेश में खुशहाली आई है.

ये भी पढ़ें- Assembly Election 2022: सपा ने निर्वाचन आयोग से यूपी के कई अधिकारियों को हटाने की मांग उठाई

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया था. साथ ही कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में यूपी की जनता को गरीब बनाया है. वह एक दिन और सत्ता में रहने के लायक नहीं है.

ये था ट्वीट

मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट
मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट

उत्तर प्रदेश प्रति व्यक्ति आय (स्रोत : MoS - RBI)

2017-18 : ₹41,832
2018-19 : ₹43,670
2019-20 : ₹44,618
2020-21 : ₹41,023



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे के यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रति व्यक्ति आय नीचे होने वाले बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने दशकों तक राज किया, लेकिन गरीबी नहीं मिटा पाई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खुशहाली आ रही है.


भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ, लेकिन कांग्रेस दशकों तक ना गरीबी हटा सकी ना भ्रष्टाचार मिटा सकी. केंद्र से चलने वाला ₹1 भी गरीब के खाते में सीधे नहीं पहुंच पाता था. 85 फीसदी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. ऐसा कांग्रेसी प्रधानमंत्री स्वयं स्वीकार करते रहे हैं, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के शासनकाल में केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीब जनता को पहुंचाने का काम किया है.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- कोरोना काल में ना केवल गरीबों को मुफ्त वैक्सीन दी गई है, बल्कि महीने में दो बार राशन भी पहुंचाया गया है और यह काम अभी भी जारी है. उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. ऐसे में यह कहना कि उत्तर प्रदेश में गरीबी बढ़ी है, यह कांग्रेस की मानसिक दरिद्रता है. भाजपा के डबल इंजन शासनकाल में उत्तर प्रदेश में खुशहाली आई है.

ये भी पढ़ें- Assembly Election 2022: सपा ने निर्वाचन आयोग से यूपी के कई अधिकारियों को हटाने की मांग उठाई

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया था. साथ ही कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में यूपी की जनता को गरीब बनाया है. वह एक दिन और सत्ता में रहने के लायक नहीं है.

ये था ट्वीट

मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट
मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट

उत्तर प्रदेश प्रति व्यक्ति आय (स्रोत : MoS - RBI)

2017-18 : ₹41,832
2018-19 : ₹43,670
2019-20 : ₹44,618
2020-21 : ₹41,023



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.