लखनऊ : गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग हो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुबह पांच बजे से कवायद शुरू कर दी गई थी. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा को यह पता है कि इस चुनाव में कम वोटिंग होने की दशा में जीत का अंतर घट सकता है. इसलिए पार्टी ने सुबह पांच बजे से ही अपने कार्यकर्ताओं को जगाना शुरू कर दिया था.
महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की ओर से ऑटोमेटिक कॉलिंग के जरिए एक एक पन्ना प्रमुख, बूथ इंचार्ज और शक्ति केंद्र के प्रभारी को कॉल करके अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने की अपील की जाती रही. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया टीम लगातार सक्रिय रहते हुए गोला गोला गोकर्णनाथ में अधिक से अधिक वोटिंग कराने की अपील करती रही.
भाजपा के कार्यकर्ताओं को सबसे पहला फोन सुबह पांच बजे महामंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो जाने की अपील की गई. अलग-अलग परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग तरह की कॉल की जाती रही. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि निश्चित तौर पर कॉलिंग की यह व्यवस्था कार्यकर्ताओं और चुनाव में लगी हुई टीम के लिए खासी उत्साहवर्धक रही, क्योंकि उनके महामंत्री संगठन सीधे उनसे बातचीत कर रहे थे. गोला गोकर्णनाथ में अच्छा मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक करीब 55% तक मतदान हो चुका था. इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमन गिरी और समाजवादी पार्टी की ओर से विनय तिवारी उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अपना दल (एस) का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव