लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार की दोपहर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उपचुनाव के प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. उनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी अहम नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान मिला है. स्टार प्रचारकों के तौर पर कुल 40 लोगों का नाम इस सूची में शामिल किया गया है.
रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव खासे महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची पहले ही जारी कर दी थी. जिसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी 40 नेताओं की भारी-भरकम सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने रामपुर में घनश्याम लोधी और आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही जगह भाजपा को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यह दोनों सीटें आजमगढ़ में अखिलेश यादव और रामपुर में आजम खान के विधानसभा में जाने के बाद खाली हुई हैं. दोनों लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ हैं, जहां बसपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कसर छोड़ नहीं रखी है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन
भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम नहीं है. पहले नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम हैं. इसके बाद में तमाम आला नेताओं के नाम दर्ज हैं. केंद्र से मुख्तार अब्बास नकवी, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, गोरखपुर के सांसद रवि किशन जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा लगभग सभी मंत्रियों को इस सूची में स्थान देकर बीजेपी ने प्रचार का जिम्मा सौंप दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप