लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को सोनभद्र की घटना और उसके बाद कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोनभद्र की घटना पर राजनीति कर रही है. लाशों पर राजनीति कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है.
- भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोनभद्र की घटना दुखद है.
- उन्होंने कहा सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार करने का काम किया है.
- प्रियंका गाधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों से भी भेंट कराने के बावजूद वह लगातार नाटक कर रही हैं.
- भाजपा अध्यक्ष ने कहा यह कृत्य गरीबों की पीड़ा पर राजनीतिक रोटियां सेंकने जैसा है.
- उन्होंने कहा कांग्रेस नेता चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का शांतिप्रिय माहौल खराब हो और बिगड़े.
सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद प्रियंका गांधी को वहां जाने से रोक दिया गया और उसके बाद से लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल राम नाईक से भी मिला और कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया.