लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत के मौके पर बुद्धेश्वर मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में कहा कि किसी को भी नरेंद्र मोदी की सरकार में आए अंतर की जानकारी करनी हो तो वह किसी गरीब आदमी से बात कर ले, उसे सब पता चल जाएगा. अपने विधायक रहने के समय को याद करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उस समय सरकार की योजनाएं चंद लोगों के लिए आती थीं.
उन्होंने कहा कि वह दौर था, जब वह विधायक थे और उन्हें ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बताता था कि उनके क्षेत्र के लिए दो इंदिरा आवास आए हैं, किनको देना है बता दीजिएगा. इस पर कहा करता था कि यह आप ही रख लीजिए. अब समय वह आ गया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत के चार करोड़ गरीबों तक आवास पहुंच चुका है. आयुष्मान योजना, ग्रामीण सड़क योजना, हर घर नल से जल योजना ने गांवों के रूप को बदल दिया है. गरीबों का जीवन संवर गया है. इसी तरीके से विकसित भारत बनेगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गरीब लोगों तक पहुंचे और उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दें और अगर कोई वंचित हो तो उसको लाभ भी दिलाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत एक संकल्प है. हर भारतवासी के चेहरे पर खुशहाली हो, जिसके लिए पंच प्रण लिए गए हैं. विकसित भारत, गुलामी समाप्त, विरासत पर गौरव, देश की एकता अखंडता पर काम करना. जो जहां है उसे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना है. 70 साल में इतने आवास नहीं मिले, जितने आज मिले हैं. मात्र साढ़े छह साल में तीन करोड़ शौचालय बना दिए. पहले गरीब के राशन को माफिया हड़प जाता था. 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं. प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया. इन सारी योजनाओं से गरीबों के जीवन को ऊपर उठाया गया है. पिछले साढ़े नौ साल में पूरे देश में ऐसा हुआ है. 15 नवंबर से विकसित भारत यात्रा निकाली गई है. यूपी में भी यह यात्रा जन-जन तक मोदी जी के संदेश को पहुंचा रही है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विकसित भारत यात्रा को लेकर कहता हूं कि लाभार्थी भाइयों और बहनों के बीच हम आए हैं. हमारे प्रधानमंत्री और भाजपा गरीब आदमी के जीवनस्तर को ऊपर उठा रही है. मोदी की गारंटी वाली वैन आज पूरे देश में घूम रही है. लाभ दे रही है और नए लोगों का पंजीकरण भी कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना है. इसलिए यह सरकार काम कर रही है. विपक्ष की सरकारों ने योजनाओं का लाभ सभी को नहीं दिया. मोदी की गारंटी में सभी को बिना भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग और अन्य लोग मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव से ठीक 2 महीने पहले 2 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग एजेंडा सेट किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो किया. फिर हवाई अड्डे और नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. दलित के घर भोजन किया और कुल मिलाकर हिंदुत्व के एजेंडे को सेट कर दिया. दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को लखनऊ में देश के सबसे बड़े वोट बैंक लाभार्थियों को भाजपा का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस तरह से 2 दिन के भीतर भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से लखनऊ तक माहौल बना दिया. देखने वाली बात अब यह होगी कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के इन सकारात्मक प्रयासों को किस तरह से काट पाएगा.
लखनऊ में जेपी नड्डा ने 2014 से पहले और उसके बाद के भारत के अंतर को खुद की मिसाल के आधार पर बहुत सरलता से समझाया. उन्होंने बताया कि जब वे विधायक थे तो किस तरह से एक आवास, गरीबों के इलाज, राशन और अच्छी सड़क के लिए लोग परेशान रहते थे और लगता था कि वह इन सारी सुविधाओं के लिए बने ही नहीं हैं. उन्होंने हिमाचल का उदाहरण देते हुए कहा कि पहाड़ में महिलाएं लकड़ियां बीनती थीं, फिर सूखती थी. इसके बाद फिर आंखों को जलाकर एक कप चाय बना पाती थीं. एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचने में लोगों को पूरा दिन लग जाया करता था. पूरे-पूरे गांव के लिए एक-एक इंदिरा आवास आता था. गरीब आदमी के इलाज के लिए 75000 भी मिलना मुश्किल था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय को ऐसा बदला कि अच्छी सड़क, 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त राशन और हर घर नल से जल मिल रहा है. इसी तरह से विकसित भारत को बनाया जाएगा. हर लाभार्थी तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचेगा. जो लाभार्थी नहीं हैं, उनको योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एकदिवसीय दौरे पर रविवार सुबह लखनऊ पहुंचे थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया था. एयरपोर्ट से निकलते ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का फूल बरसाकर स्वागत किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए थे. एयरपोर्ट से निकलकर जेपी नड्डा सरोजिनी नगर स्थित एक होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को सुना. भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा आयोजित हाफ मैराथन जोकि दुबग्गा के जॉगर्स पार्क से शुरू हुई, उसको जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कई जरूरतमंदों से मुलाकात करके उनको गिफ्ट दिए. कानपुर रोड पर प्रधानमंत्री आवास के एक लाभार्थी के घर पहुंच कर उससे मुलाकात की. बाराबिरवा इलाके में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम योगी ने कुष्ठ रोगियों के आश्रम में जाकर उनका हाल पूछा. इसके साथ ही, मंदिर में शीश नवाया, फिर कुष्ठ रोगियों व अन्य जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. इसके साथ ही स्थानीय बच्चों से संवाद कर पूछा-पढ़ने जाते हो. इसके बाद उन बच्चों को चॉकलेट व टॉफियां भी बांटीं. वहीं, कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस बाबत भी सीएम योगी ने संवाद के दौरान जानकारी ली और तस्वीरें भी खिंचवाईं. कुष्ठ रोगियों द्वारा इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी किया गया जिसमें प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के देवरिया से विधायक औरl प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी अन्नाराम से मुलाकात की. उनके परिवार के बीच जाकर घर के सदस्यों को उपहार वितरित किए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चौक सोंधी टोला में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारीजनों से मुलाक़ात की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज