ETV Bharat / state

बिना शुल्क जमा किए आईजीपी में हुआ भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण, खुलासे के बाद हुआ भुगतान - भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण

कुछ दिन पहले लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) में वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया था. बताया जा रहा है कि बिना शुल्क जमा किए आईजीपी में यह आयोजन हुआ. इस मामले का खुलासा होने के बाद सोमवार को बीजेपी ने इसका भुगतान किया.

ETV BHARAT
प्रधिकरण भवन
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 2:29 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (Bharatiya Janata Party MLAs) को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) में वोट डालने का प्रशिक्षण देने का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया था. बताया जा रहा है कि यहां हॉल बिना बुकिंग के ही खोल दिया गया था. इसकी जानकारी होने के बाद इस पर कई सवाल उठे. मामले को बढ़ता देखकर बीजेपी की ओर से सोमवार को इसका भुगतान किया गया.

बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली वोटिंग का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को एलडीए के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था. लेकिन, इसके लिए कोई शुल्क नहीं जमा किया गया था. आईजीपी के जिस मरकरी हॉल में यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. उसकी फीस एक लाख 6 हजार रुपये है. इस हॉल को बिना भुगतान आयोजन के लिए खोला ही नहीं जाता है. लेकिन, प्रशिक्षण शिविर के लिए यह नियम तोड़ दिया गया.

बुकिंग से जुड़े एक बड़े अफसर ने फोनकर बिना शुल्क जमा कराए हॉल खोलने का आदेश दिया था. रविवार को इस अनियमितता की जानकारी के बाद वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूछताछ शुरू की तो अफसरों के होश उड़ गए. दावा किया जा रहा है कि देर शाम हॉल की बुकिंग का एक लाख 6 हजार रुपये एलडीए को मिल गया है. जिसे सोमवार को जमा भी कर दिया गया है. योजना के एक्सईएन अवनींद्र सिंह के मुताबिक, आयोजन जल्दबाजी में हुआ. लिहाजा बिना शुल्क जमा कराए आयोजन की अनुमति दे दी गई थी.

एनओसी को लेकर निरस्त किया था पल्लवी का आवंटन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग को लेकर एलडीए आम तौर पर मानकों से समझौता नहीं करता. पिछले महीने 30 जून की शाम को एलडीए ने अपना दल (एस) की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग को यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि उन्होंने आयोजन के लिए एनओसी समय से जमा नहीं की थी. जबकि, आयोजन दो जुलाई को होना था. प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल और उनकी पार्टी ने दावा किया था कि आयोजन के लिए पूरा भुगतान जमा किया जा चुका था. लेकिन, आवंटन निरस्त कर दिया गया. मीडिया के सामने उन्होंने भुगतान की रसीदें भी दिखायी थीं. उस वक्त भी एलडीए की कार्यवाही पर सवाल उठे थे.

एलडीए के अधिशासी अभियंता अवनींद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भुगतान कर दिया गया है, जोकि जमा भी हो गया है. मरकरी हॉल में आयोजन हुआ. आम तौर पर बिना भुगतान के आयोजन की अनुमति नहीं होती. लेकिन, शनिवार को बुकिंग के लिए इतनी जल्दबाजी में संपर्क किया गया कि पैसा जमा नहीं कराया जा सका. हालांकि, अब इसके लिए एक लाख 6 हजार रुपये प्राप्त हो गया है. सोमवार को इसे जमा करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (Bharatiya Janata Party MLAs) को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) में वोट डालने का प्रशिक्षण देने का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया था. बताया जा रहा है कि यहां हॉल बिना बुकिंग के ही खोल दिया गया था. इसकी जानकारी होने के बाद इस पर कई सवाल उठे. मामले को बढ़ता देखकर बीजेपी की ओर से सोमवार को इसका भुगतान किया गया.

बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली वोटिंग का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को एलडीए के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था. लेकिन, इसके लिए कोई शुल्क नहीं जमा किया गया था. आईजीपी के जिस मरकरी हॉल में यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. उसकी फीस एक लाख 6 हजार रुपये है. इस हॉल को बिना भुगतान आयोजन के लिए खोला ही नहीं जाता है. लेकिन, प्रशिक्षण शिविर के लिए यह नियम तोड़ दिया गया.

बुकिंग से जुड़े एक बड़े अफसर ने फोनकर बिना शुल्क जमा कराए हॉल खोलने का आदेश दिया था. रविवार को इस अनियमितता की जानकारी के बाद वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूछताछ शुरू की तो अफसरों के होश उड़ गए. दावा किया जा रहा है कि देर शाम हॉल की बुकिंग का एक लाख 6 हजार रुपये एलडीए को मिल गया है. जिसे सोमवार को जमा भी कर दिया गया है. योजना के एक्सईएन अवनींद्र सिंह के मुताबिक, आयोजन जल्दबाजी में हुआ. लिहाजा बिना शुल्क जमा कराए आयोजन की अनुमति दे दी गई थी.

एनओसी को लेकर निरस्त किया था पल्लवी का आवंटन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग को लेकर एलडीए आम तौर पर मानकों से समझौता नहीं करता. पिछले महीने 30 जून की शाम को एलडीए ने अपना दल (एस) की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग को यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि उन्होंने आयोजन के लिए एनओसी समय से जमा नहीं की थी. जबकि, आयोजन दो जुलाई को होना था. प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल और उनकी पार्टी ने दावा किया था कि आयोजन के लिए पूरा भुगतान जमा किया जा चुका था. लेकिन, आवंटन निरस्त कर दिया गया. मीडिया के सामने उन्होंने भुगतान की रसीदें भी दिखायी थीं. उस वक्त भी एलडीए की कार्यवाही पर सवाल उठे थे.

एलडीए के अधिशासी अभियंता अवनींद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भुगतान कर दिया गया है, जोकि जमा भी हो गया है. मरकरी हॉल में आयोजन हुआ. आम तौर पर बिना भुगतान के आयोजन की अनुमति नहीं होती. लेकिन, शनिवार को बुकिंग के लिए इतनी जल्दबाजी में संपर्क किया गया कि पैसा जमा नहीं कराया जा सका. हालांकि, अब इसके लिए एक लाख 6 हजार रुपये प्राप्त हो गया है. सोमवार को इसे जमा करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.