लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई की ओर से कुड़िया घाट पर आयोजित तहरी भोज में अटल बिहारी वाजपेई की याद में भाजपा नेता और कार्यकर्ता खो गए. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनकी पूरी राजनीति अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से है. दूसरी ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भी अपने अनेक संस्मरण साझा किए.
राम जन्मभूमि आंदोलन में अटजी का योगदान : डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अटलजी छोटी-छोटी बैठकों के जरिये लोगों को जोड़ा करते थे. राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अटलजी का जबरदस्त योगदान था. शिला पूजन से लेकर पूरे आंदोलन में उनका योगदान रहा है. एक बार 70 सीट पर भाजपा के पार्षद जीते थे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर सबको बुलाया. तब वेज और नॉनवेज की अलग-अलग व्यवस्था कराई गई. एक नेता नॉनवेज खा गए. अटलजी ने उनसे बहुत मजाक किया.
अटलजी के मानस पुत्र : अटलजी के प्रधानमंत्री रहते हुए कोई छोटा कार्यकर्ता भी पहुंच जाता था तो वे बहुत सम्मान करते थे. अटलजी "अटल" थे. अपने पहले चुनाव का जिक्र करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब वह मेरे समर्थन में सभा करने आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं यह कुर्ता पहना हूं, अगर नीचे पजामा न हो तो कैसा लगूंगा. उन्होंने कहा था कि ऊपर कुर्ता संसद है और नीचे के पायजामा नगर निगम है. उसी से मेरी नईया पार हो गई थी. अटलजी के मानस पुत्र राजनाथ सिंह थे.
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : चार बार रहे सांसद, सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा