लखनऊ: यूपी बीजेपी के नवनियुक्त महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह नियुक्ति के बाद पहली बार मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. धर्मपाल सिंह लखनऊ पहुंचने के बाद दोपहर करीब 1 बजे भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रदेश के पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा बड़ी संख्या में अवध क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे.
धर्मपाल सिंह पहली बार यूपी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर बतौर महामंत्री संगठन पहुंचेंगे. ऐसे में मंगलवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण होगा. धर्मपाल सिंह इससे पहले गाजियाबाद में दो क्षेत्रों की बैठक को संबोधित कर चुके हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन सरकार से बड़ा होता है यह वक्तव्य देने के बाद उसको ट्वीट करके उत्तर प्रदेश की सियासत में सरगर्मी पैदा कर दी थी. ऐसे में नए महामंत्री संगठन की उत्तर प्रदेश संगठन की पहली बैठक में भाग लेने की खबर केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के आगे दब गई थी. अब देखने वाली बात मंगलवार को होगी, जब उत्तर प्रदेश की राजधानी में धर्मपाल सिंह पहली बार प्रदेश कार्यालय पर पहुंचेंगे और यहां अति महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे तब उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या बड़ी खबर होगी.
भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा डॉक्टर ने बताया कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की बैठक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें अवध क्षेत्र के सभी जिलों के महत्वपूर्ण पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. यही नहीं प्रदेश कार्यकारिणी से भी वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- सुनील बंसल युग की समाप्ति, अब नए संगठन मंत्री की मर्जी का होगा यूपी भाजपा अध्यक्ष