हरिद्वार: यूपी के प्रयागराज से सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अपनी पोती किया की अस्थियां विसर्जित करने परिवार सहित शनिवार को हरिद्वार पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनके भाई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे.
हर की पैड़ी पर पंडित आदित्य वशिष्ठ ने पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि कलश को विसर्जित करवाया. बता दें कि दिवाली के दिन सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती अपनी मां के साथ मामा के घर गई हुई थी. दिवाली के दिन काफी बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान पटाखे से वहां आग लग गई और उनकी छह साल की पोती आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थी.
पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह
किया को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर किया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.