लखनऊ: बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर घरों में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिया गया तो वे सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जो लोग प्रशासन के कहने पर घरों में आइसोलेट हैं. उनको ऑक्सीजन गैस उपलब्ध क्यों नही कराई जा रही है. लोग ऑक्सीजन पाने के लिए सुबह से ही गैस प्लांट के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है.
ऑक्सीजन के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे लोग
होम आइसोलेट और निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों के सामने ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है. तीमारदार ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए अधिकारियों से लेकर प्लांट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है. सांसद ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन न मिलने की वजह से राजधानी में अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है.
ऑक्सीजन गैस न मिलने से हो रही है ताबड़तोड़ मौतें
सांसद कौशल किशोर ने बताया कि सैकड़ों लोग उन्हें कॉल करके सिलेंडर की मांग कर रहे हैं. इस महामारी में लोग काफी परेशान है. जिस पर सरकार को ध्यान देना बेहद जरूरी है.
आइसोलेट लोगों को तत्काल प्रशासन मुहैया कराए ऑक्सीजन
सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी से निवेदन किया कि घरों में क्वारंटाइन लोगों को भी गैस रिफलिंग प्लांट पर ऑक्सीजन गैस देने का आदेश दें. ताकि घरों में आइसोलेट लोगों की जान बचाई जा सके.
इसे भी पढे़ं- चार दिन पहले गुजर चुके थे पिता, अस्पताल में जूस और खाना भिजवाता रहा बेटा