लखनऊ: मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित. कौशल किशोर के साथ विद्यावती वार्ड के सभासद सौरभ सिंह मोनू भी रहे मौजूद. बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ के अवध चौराहे पर कार्यरत पुलिस कर्मियों का किया उत्साह वर्धन.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-05-mp-rewarded-police-photo-up10071_14042020221447_1404f_1586882687_789.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-05-mp-rewarded-police-photo-up10071_14042020221447_1404f_1586882687_294.jpg)
इसी कड़ी में आलमबाग स्थित अवध चौराहे पर पुलिसकर्मियों को फूल देकर उन्हें शुक्रिया कहा. पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते वक्त तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा राजधानी का अवध चौराहा. लॉक डाउन के समय पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी कर रही है. पूरा देश उनके इस जज्बे को सलाम करता है.