लखनऊ: भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिकरु मामले के आरोपी अपराधी विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. भाजपा एमएलसी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है.
भाजपा एमएलसी ने आरोप लगाया और कहा कि पुलिस पैसों के लिए विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया है कि कोई भी निर्दोष गलत नहीं फसाया जाएगा.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-yogi-mlc-bjp-bikru-7203790_16032021113338_1603f_1615874618_563.jpg)
अखिल भारतीय ब्राह्मणोत्थान महासभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी समाज के उत्पीड़न को लेकर पहले भी आवाज उठा चुके हैं. वह ब्राम्हण उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाने को लेकर लगातार पहले भी चर्चा में रहे हैं.