लखनऊ: लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे- 30 पर बने टोल प्लाजा पर रविवार को टोल काटने से नाराज बीजेपी विधायक व उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि पहले भी विधायक के द्वारा करीब 200 गाड़ियों को टोल से बिना शुल्क दिए जाने की मांग की गई थी. मारपीट की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
उन्होंने बताया कि रविवार को विधायक की कुछ गाड़ियां टोल से गुजर रही थीं, जिसे लेकर टोल कर्मियों ने आपत्ति जताई. जिस पर विधायक और उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं मैनेजर ने बताया कि विधायक ने धमकी दी है कि उनकी व उनके नाम से गाड़ियां टोल से बिना शुल्क ने नहीं निकलेगी, तो आगे भी इस तरह की मारपीट की जाएगी.मैनेजर ने बताया कि इस संबंध में निगोहा थाने में एफआईआर की जाएगी.