लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही में सोमवार को देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. प्रयागराज घटना को लेकर उन्होंने कहा कि 'अब उत्तर प्रदेश में पहले जैसी सरकार नहीं है जो आतंकवादियों अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती हो, पहले की सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाने का काम किया जाता था, लेकिन अब अपराधियों आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.'
प्रयागराज घटना का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि 'उमेश पाल के एक हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. प्रयागराज की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपराधियों माफिया पर कार्यवाही की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा और आज जिस प्रकार से मुझे सूचना मिल रही है. प्रयागराज में उमेश पाल के एक हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. उसे मिट्टी में मिला दिया गया है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'उत्तर प्रदेश की अपराधी माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो रही है और मैं यह कहना चाहता हूं कि उमेश पाल की हत्या में शामिल अन्य अपराधियों माफिया को भी मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा. अभी हत्या में शामिल एक को मिट्टी में मिलाया गया है, बाकी बचे हुए अन्य अपराधियों को जल्द ही मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गों ने राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधी माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या में शामिल एक हत्यारे को मुठभेड़ में मार गिराया है, बाकी तमाम टीम अपराधियों को खोज रही है.
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : विधानसभा सत्र में आज बजट पर चर्चा तो होंगे सवाल-जवाब