लखनऊ: यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के निर्देश के खिलाफ सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने की पुष्टि हुई है. राकेश के बागी तेवर पुराने हैं, वह पिछले करीब दो साल से लगातार अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे हैं. संगठन के लिए दिए जाने वाले निर्देशों पर वह काम करने से साफ इनकार करते हैं. यहां तक कि उन्होंने एक बार अपने एक बयान में कहा था कि अगर वह ज्यादा बोलेंगे तो उन पर देशद्रोह लग जाएगा. राकेश राठौर के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग तय है कि सीतापुर सदर से इस बार उनका टिकट कटेगा. राकेश पिछले महीने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं. बाकी क्रॉस वोटिंग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी अधिकृत बोलने को लेकर कोई भी राजी नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर ने डिप्टी स्पीकर चुनाव में सपा प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा के पक्ष में वोट किया है. वहीं दो से तीन विधायकों का नाम अभी और भी आना बाकी है. फिलहाल इन बागियों को लेकर भाजपा में कोई खास चिंता नहीं हैं क्योंकि जितने विधायक भाजपा के कटे नहीं हैं, उससे ज्यादा बढ़कर भाजपा को मिल गए हैं. फिलहाल भाजपा में इस मुद्दे पर चुप्पी है. कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है.
इसे भी पढ़ें-सपा से नरेंद्र वर्मा होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
राकेश राठौर ने पिछले साल कहा था कि प्रशासन सरकार से अलग होता है क्या, सरकार और प्रशासन एक ही पहलू है. फिर चाहे प्रशासन की मानें और चाहे सरकार की, बात तो एक ही है. उन्होंने वर्तमान हालात पर कहा, हम तो यही कहेंगे कि सब-कुछ बहुत अच्छा चल रहा है. इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि जो सरकार कह रही है, वही ठीक मानो. विधायकों की हैसियत ही क्या है. हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्राेह, राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है. इसके अलावा संगठन के कामों को लेकर उन्होंने मजाक उड़ाया था, इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.