लखनऊ : कोरोना वायरस से बचाव के लिये विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बीकेटी नगर पंचायत को तीन टैंकर प्रदान किये. इन टैंकरों से नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जायेगा. इसके अलावा विधायक ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया.
बीकेटी व्यापार मंडल ने की बैठक
राजधानी लखनऊ के बीकेटी नगर पंचायत में एयरफोर्स रोड स्थित राजकीय नलकूप कॉलोनी परिसर में बीकेटी व्यापार मंडल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भाजपा के विधायक अविनाश त्रिवेदी, नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह के समक्ष व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं को बताया.
3-4 दिन के लिए खोली जाएं घरेलु वस्तुओं की दुकानें
बैठक में बीकेटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू सिंह ने सप्ताह में 3-4 दिन कपड़ा, बर्तन के साथ घरेलू आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की मांग की.
व्यापारी करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेश सिंह ने कहा कि सप्ताह में तीन चार दिन यदि दुकानें खुलने का रास्ता साफ हो जाय तो यह कदम व्यापारियों के हित में होगा. व्यापारी वर्ग कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करेंगे.
1998 में बीकेटी व्यापार मंडल का हुआ था गठन
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बीकेटी व्यापार मंडल का गठन वर्ष 1998 में किया गया था. इससे पहले सफ्ताहिक बंदी नहीं होती थी. व्यापार मंडल के गठन के बाद से सप्ताह में एक दिन शनिवार को बाजार बंद होता है.
विधायक ने दिए तीन टैंकर
व्यापारियों की समस्याओं को विधायक अविनाश त्रिवेदी ने शासन के सामने रखने की बात कही है. इसी के साथ विधायक ने नगर पंचायत को 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन टैंकर उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि इन टैंकरों से नगर को सैनिटाइज कराया जायेगा.