लखनऊ: दिल्ली के शाहीन बाग के बाद राजधानी लखनऊ में भी बीते 4 दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन जारी है. चौक स्थित घंटाघर पर बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोशल मीडिया पर अपील की है कि 'लखनऊ में शाहीन बाग बनने से अविलंब रोकिए विलंब मत कीजिए.' इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह से डर लगता है तो मुस्लिम जाकर 'सुरक्षित स्थान' पर रहें, उन्हें पूरी आजादी है.
विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री से मैंने अपील की है कि शहर शाहीन बाग न बनने पाए. इससे बहुत नुकसान होगा. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मेरी बात हुई थी, मैंने उनसे कहा था कि धारा 144 लगाइए, जिससे भीड़ को हटाने में आसानी होगी.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं है कि इस तरीके का बयान देंगे. राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह का बयान दिया गया है. वह सीएए और एनपीआर को भली-भांति जानते हैं. मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में रखने के लिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं. यदि मुस्लिमों को यहां पर मोदी, अमित शाह से डर लगता है तो जहां पर सुरक्षित महसूस कर रहे हों, वहां जाकर रहें.
ये भी पढ़ें- डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस