लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के हरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय सिंह ने चीनी मिलों के प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए चीनी मिल प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. भाजपा विधायक ने कहा कि चीनी मिलों से निकलने वाले प्रदूषित केमिकल युक्त पानी की वजह से आसपास के हजारों जीव जंतु मर चुके हैं. इस पर न चीनी मिल प्रबंधन ध्यान दे रहे हैं और न ही संबंधित विभाग, ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
बस्ती के हरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तिरताल से निकलने वाली पौराणिक मनवर नदी का पानी जहरीला हो गया है. आसपास की चीनी मिलों की वजह से पानी के अंदर जीव-जंतु और मछलियां लगातार मर रही हैं. यहां तक कि नदी के जल पर निर्भर रहने वाले अन्य जीव-जंतु, जिनमें नीलगाय, हिरण व अन्य शामिल हैं, उनकी भी नदी का पानी पीने से मौत हो चुकी है.
भाजपा विधायक ने बताया, 'नदी के तट पर बसे लोग पानी में अत्यधिक दुर्गंध के कारण गांव छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि मनकापुर चीनी मिल, बजाज शुगर मिल और आईटीआई से निकलने वाले प्रदूषित पानी की वजह से आसपास की नदियों का पानी पूरी तरह से जहर बन चुका है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन व एनजीटी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है.'
ये भी पढ़ें: अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ट्रस्ट का किया गठन
भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि मनकापुर चीनी मिल, बजाज शुगर मिल व आईटीआई मनकापुर के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए और प्रदूषित जल को नदी में जाने से रोका जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो आसपास के लोगों का जीवन काफी संकट में पड़ जाएगा.