लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव लखनऊ में बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है. ये सरकार विज्ञापन के बल पर है. बीजेपी की काली करतूतों और जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की ख्याति लगातार धूमिल हो रही है.
'प्रदेश के स्थापना दिवस को इवेंट बना रही BJP'
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज ही के दिन 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. तब से 70 साल हो गये, प्रदेश को विकास की जरूरत अभी भी है. बीजेपी प्रदेश के स्थापना दिवस को इवेंट बना रही है, और समाजवादी पार्टी के कामों को अपना बताकर श्रेय लेने का लगातार कोशिश कर रही है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है. जंगलराज की आग में यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गयी है. प्रदेश में न तो निवेश आया और न ही उद्योग लगे. जिसकी वजह से युवा आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जनता के लिए काम किये प्रचार के लिए नहीं. बीजेपी ने जो हुनर हाट लगाया है, वो स्थान भी समाजवादी पार्टी की ही देन है.
कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 97 जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति में भी सेवा भावना को प्रमुखता दी और वो हमेशा गरीबों के लिए लड़ते रहे. अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए वो आज भी जाने जाते हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर, तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर.