लखनऊ: कोरोना वायरस के संकट में यूपी में बीजेपी कंट्रोल रूम बनाकर कर नागरिकों की मदद कर रही है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने शारदानगर के रुचिखण्ड-एक में स्थित कैम्प आवास पर बने कोरोना आपदा कंट्रोल रूम में नागरिकों की शिकायतें फोन पर सुनी.
वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि बीजेपी संकल्पबद्ध है कि वो प्रदेश के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने देगी. इसके लिए सभी बीजेपी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. कंट्रोल रूम से नागरिकों को सरकार और प्रशासन की मदद, राहत और अन्य सहायता की जानकारियां व मदद लोगों को दी जा रही हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर जमात न लगती तो अब तक कोरोना वायरस निष्प्रभावी हो जाता.