ETV Bharat / state

उभा भारती को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:17 AM IST

उभा भारती
उभा भारती

07:17 September 27

देश में नेता और मंत्रियों के कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब भाजपा नेता उभा भारती कोरोना पॉजिटिव आई हैं.

  • २) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने एक ट्वीट के जरिए खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा लें और सावधानी बरतें.

उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया. क्यूंकि मुझे 3 दिन से हलका बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया, फिर भी मैं अभी कोरोना पोजिटिव निकली हूं.'  

आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारेंटाइन हूं, जो की मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी. मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरतें.'

07:17 September 27

देश में नेता और मंत्रियों के कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब भाजपा नेता उभा भारती कोरोना पॉजिटिव आई हैं.

  • २) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने एक ट्वीट के जरिए खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा लें और सावधानी बरतें.

उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया. क्यूंकि मुझे 3 दिन से हलका बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया, फिर भी मैं अभी कोरोना पोजिटिव निकली हूं.'  

आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारेंटाइन हूं, जो की मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी. मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरतें.'

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.