ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गांधी को अपनाया मगर उनकी नीतियों को नहीं : सत्या कुमार

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी सत्या कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी को अपनाया परंतु गांधी के सिद्धांतों व नीतियों को नहीं अपनाया.

सत्या कुमार
सत्या कुमार
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:39 PM IST

लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी सत्या कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी को तो अपनाया परंतु गांधी के सिद्धांतों व नीतियों को नहीं अपनाया. महात्मा गांधी के स्वच्छता के सिद्धांत को अगर किसी ने अपनाया तो वो मोदी सरकार ने. यह बात सत्या कुमार ने प्रकोष्ठों व विभागों के संयुक्त सम्मेलन में सोमवार शाम को कही.

उन्होंने कहा कि आज बिजली और सड़क के क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर काम हुआ है. 55000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाइवे के रूप में तो वहीं 285000 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया. बिजली के क्षेत्र में भी बहुत व्यापक सुधार हुआ है. बिजली का उत्पादन कई गुना बढ़ा है. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एक मेडिकल कॉलेज के साथ साथ देश में कई एम्स व 30 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया गया. कई केन्द्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना भी योगी-मोदी सरकार में ही संभव हो सकी. भारत में सबसे तेज वैक्सिनेशन व एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी योगी-मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ. पंचायतों में संशोधन का सीधा लाभ ग्राम पंचायतों को मिल रहा है. मोदी सरकार में पूरा का पूरा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में आता है.

सत्या कुमार ने कहा कि आप सबके साथ काम करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आप सब बूथ स्तर तक पूरी तरह सक्रिय रहकर सक्षम बनेंगे, ऐसे में आशा करता हूं आप सबके नाते ही आज मोदी और देश दोनों का गौरव बढ़ रहा है. मोदी जी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं.

कोरोना काल में गई केवल 20 लाख नौकरियां

अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी भारत की 28 करोड़ नौकरियों में से मात्र 20 लाख नौकरियां ही गईं. जबकि दुनिया के बड़े-बड़े विकसित देशों में इससे ज्यादा नौकरियां गईं. जो बाहुबालियों ने आम जनमानस का जीना मुश्किल कर रखा था, उनका जीना योगी जी ने मुश्किल कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दायित्वों का बंटवारा कर कहा कि जीतने का मूल मंत्र अनुशासन है. अतः अनुशासन में रहकर पार्टी को भारी बहुमत से जिताने में अपनी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें, ताकि सदैव की भांति अवध क्षेत्र एक नम्बर पर रहे. कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव व प्रस्तावना प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या ने रखा.


अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा "डाक्टर" ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज वर्मा, त्र्यम्बक तिवारी, विजय प्रताप सिंह, गोदावरी मिश्रा नईम अहमद, अरुणा दत्त त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी, मनोज त्रिवेदी, विमल सिंह सहित सभी मोर्चों के अध्यक्ष सहित सभी विभागों प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक मौजूद रहे.

लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी सत्या कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी को तो अपनाया परंतु गांधी के सिद्धांतों व नीतियों को नहीं अपनाया. महात्मा गांधी के स्वच्छता के सिद्धांत को अगर किसी ने अपनाया तो वो मोदी सरकार ने. यह बात सत्या कुमार ने प्रकोष्ठों व विभागों के संयुक्त सम्मेलन में सोमवार शाम को कही.

उन्होंने कहा कि आज बिजली और सड़क के क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर काम हुआ है. 55000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाइवे के रूप में तो वहीं 285000 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया. बिजली के क्षेत्र में भी बहुत व्यापक सुधार हुआ है. बिजली का उत्पादन कई गुना बढ़ा है. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एक मेडिकल कॉलेज के साथ साथ देश में कई एम्स व 30 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया गया. कई केन्द्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना भी योगी-मोदी सरकार में ही संभव हो सकी. भारत में सबसे तेज वैक्सिनेशन व एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी योगी-मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ. पंचायतों में संशोधन का सीधा लाभ ग्राम पंचायतों को मिल रहा है. मोदी सरकार में पूरा का पूरा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में आता है.

सत्या कुमार ने कहा कि आप सबके साथ काम करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आप सब बूथ स्तर तक पूरी तरह सक्रिय रहकर सक्षम बनेंगे, ऐसे में आशा करता हूं आप सबके नाते ही आज मोदी और देश दोनों का गौरव बढ़ रहा है. मोदी जी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं.

कोरोना काल में गई केवल 20 लाख नौकरियां

अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी भारत की 28 करोड़ नौकरियों में से मात्र 20 लाख नौकरियां ही गईं. जबकि दुनिया के बड़े-बड़े विकसित देशों में इससे ज्यादा नौकरियां गईं. जो बाहुबालियों ने आम जनमानस का जीना मुश्किल कर रखा था, उनका जीना योगी जी ने मुश्किल कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दायित्वों का बंटवारा कर कहा कि जीतने का मूल मंत्र अनुशासन है. अतः अनुशासन में रहकर पार्टी को भारी बहुमत से जिताने में अपनी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें, ताकि सदैव की भांति अवध क्षेत्र एक नम्बर पर रहे. कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव व प्रस्तावना प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या ने रखा.


अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा "डाक्टर" ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज वर्मा, त्र्यम्बक तिवारी, विजय प्रताप सिंह, गोदावरी मिश्रा नईम अहमद, अरुणा दत्त त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी, मनोज त्रिवेदी, विमल सिंह सहित सभी मोर्चों के अध्यक्ष सहित सभी विभागों प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.