लखनऊ: योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी की ओर से बसों की सूची भेजने और उसमें काफी संख्या में ऑटो और दूसरे अन्य वाहन के नंबर होने पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों की भावनाओं के साथ खेल रही है और तमाम घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी अब बस घोटाला ही कर रही है.
बसों का दिया गलत डाटा
कांग्रेस ने जो बसों की सूची भेजी है, उसमें ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक का नंबर भी शामिल है. बस न देने का इरादा कांग्रेस का था. उत्तर प्रदेश में 27 हजार बसों की व्यवस्था मजदूरों के लिए की गई है. प्रियंका गांधी ने गरीबों के मुंह पर तमाचा मारने वाला काम किया है. हम लोग इस बात की घोर निंदा करते हैं और इसके लिए देश की जनता से कांग्रेस के नेताओं और प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों को खाने की व्यवस्था और रहने की व्यवस्था की गई है. साढे छह लाख मजदूरों को अभी तक उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है. कांग्रेस द्वारा एक क्रूर मजाक को उत्तर प्रदेश की जनता के साथ किया गया है. सरकारी काम में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बाधा पहुंचाने का काम किया है. सरकार की तरफ से इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.