लखनऊ : देश भर में प्रधानमंत्री का जन्मदिन अजब-गजब तरीके से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र के शारदानगर प्रथम वार्ड के रुचिखण्ड में इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने मोदी के चित्र पर पहले भगवान की तरह आरती उतारी और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
भगवान की तरह उतारी पीएम के चित्र की आरती -
- पूरे देश में पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है.
- राजधानी में भाजपा नेता ने भी अलग प्रकार से पीएम का जन्मदिन मनाया.
- पहले मोदी के चित्र पर रोली का टीका लगाकर एवं दीप प्रज्वलित किया गया.
- इसके बाद लड्डू खिलाकर ईश्वर से उन्हें दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ रखने की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें - PM मोदी के जन्मदिन का जश्न, काशी में काटा गया 69 किलो का लड्डू केक
भाजपा नेता ने कहा
भाजपा नेता ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही भारत माता के मुकुट जम्मू-कश्मीर पर 70 साल से असंवैधानिक काले धब्बे को हटाया है. धारा 370 तथा 35ए को पूर्ण रूप से हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर महापुरूषों की परिकल्पना एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अखण्ड भारत के संकल्प को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है.17 सितम्बर का दिन भारतीय इतिहास का यादगार दिन होता है क्योंकि इसी दिन सृष्टि के निर्माणकर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयन्ती और भारत के नव निर्माणकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन एक साथ पड़ता है.