लखनऊः बीजेपी आने वाले समय में अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बड़ी टीम तैयार करने की कवायद में जुटी है. इसके लिए पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता अपने समाज के बीच जाकर काम करेगा. बीजेपी की रणनीति है कि चुनाव से पहले मुस्लिम समाज का दिल जीता जाए. इसको केंद्र बिंदु में रखते हुए यह अभियान चलाया जाएगा.
मुस्लिमों का भ्रम खत्म करने की कोशिश
दरअसल भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के दिल में उनकी पार्टी को लेकर भ्रम दूर करने का फैसला किया है. बीजेपी मुसलमानों को यह बताने की कोशिश करेगी कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को अलग नहीं समझती है. बीजेपी की नीति है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'. इसी मूलमंत्र को लेकर बीजेपी सरकार केंद्र और राज्यों में काम कर रही है. सरकारों में जनकल्याणकारी नीतियों के तहत सभी वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बीजेपी मुसलमानों के दिल और दिमाग में लंबे समय से उत्पन्न भ्रम को समाप्त करना चाहती है. जिससे उसे चुनाव में इस समाज का भी वोट अधिक से अधिक मिल सके.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 40 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई है. बीजेपी नेताओं के अनुसार अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों को कितना लाभ मिला और दूसरे दलों की सरकार में मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया. इस विषय में भी कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे.
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चलेगा अभियान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली को अल्पसंख्यक समाज के बीच चुनाव से पहले अभियान चलाने और मुस्लिम समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने और उनके दिल और दिमाग में जो भ्रम चल रहा है. उसे दूर कर दिल जीतने को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बूथ स्तर तक अल्पसंख्यक मोर्चे को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके साथ ही प्रबुद्ध अल्पसंख्यक सम्मेलन भी किए जाने की रणनीति बनाई गई है.
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश भर में बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है. हम प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलन भी करेंगे और घर-घर लोगों को जानकारी भी देंगे. जिसमें लोगों को पार्टी से जोड़ने और उनके मन में जो बीजेपी को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है, उसे दूर करने को लेकर काम किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं में मुस्लिम समाज को लाभ मिला है. इसकी जानकारी भी समाज के लोगों को दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे विपक्ष ने एक भ्रम फैला कर रखा था कि जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी, तो अकलियत और कौम के मसलों पर मुसलमानों को पीड़ित-प्रताड़ित करने का काम करेगी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी उपलब्धियों और योजनाओं में इस समाज के लोगों को शामिल किया है और हमने यह करके दिखाया है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास भारतीय जनता पार्टी इसी मूल मंत्र के आधार पर चल रही है और काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से प्रदेश भर में कार्यक्रम करके और विपक्ष के इन अफवाहों को दूर करने के साथ खंडन करने के लिए समाज के बीच जाएंगे. इसके साथ ही मोदी और योगी सरकार की योजनाओं में समाज को कितना लाभ हुआ है, इसकी जानकारी देंगे और मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने को लेकर काम किया जाएगा.