ETV Bharat / state

कांग्रेस को आगे बढ़ने का मौका दे रही है भाजपा, जितने होंगे विपक्ष के टुकड़े उतने आराम में रहेगा केसरिया खेमा - Priyanka Gandhi

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी (Sanjay Chaudhari) का कहना है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक बड़े राजनैतिक परिवार से हैं. इसलिए मीडिया में उनको ज्यादा तरजीह दी जाती है. इसमें भाजपा को कोई गुरेज नहीं है. प्रियंका गांधी की बढ़ती सक्रियता कांग्रेस को यूपी में फायदा पहुंचाने वाली नहीं है.

कांग्रेस को आगे बढ़ने का मौका दे रही है भाजपा
कांग्रेस को आगे बढ़ने का मौका दे रही है भाजपा
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:00 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर कांड (Lakhimpur violence case) हो या इससे पहले के अभियान. भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आगे बढ़ने का मौका दे रही है. पार्टी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कार्यक्रमों में जिस तरह से प्रदेश सरकार का व्यवहार होता है. उससे माना जा रहा है कि प्रियंका को लगातार अतिरिक्त मीडिया कवरेज मिल रहा है. पहले उनके कार्यक्रमों को रोकना फिर उसकी इजाजत देना. उनको तीन दिन तक हिरासत में रखना. कहीं न कहीं इस बात के संकेत हैं कि भाजपा इन्हीं सब मुद्दों के जरिए कांग्रेस को बढ़ा रही है. जानकार मानते हैं कि भाजपा चाहती है कि विपक्ष में कांग्रेस के साथ ही कुछ अन्य दल मजबूती से लड़ें. इससे सपा (Samjwadi Party) कमजोर होगी और भाजपा की राह आसान होने की संभावना है.


इससे पहले हाथरस कांड, उन्नाव और अब लखीमपुर में भी प्रियंका के राजनीति एजेंडे को भारतीय जनता पार्टी हवा दे रही है, जिससे प्रियंका गांधी और कांग्रेस को बढ़िया मीडिया कवरेज मिलता है. कांग्रेस का जनाधार उत्तर प्रदेश में 1989 के बाद से लगातार नीचे आया है. उसको विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद भाजपा ही तैयार कर रही है. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार चुनाव में भाजपा सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी का सामना करने से बचना चाहती है. इसलिए पार्टी कांग्रेस को और असदुद्दीन ओवैसी को मजबूती से लड़ते देखना चाहती है, जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी भाजपा विरोधी वोटों को बांटना चाहती है.

जानकारी देते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह का इस बारे में कहना है कि यह लोकतंत्र है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, वह भी अलग-अलग राज्यों में होने वाली घटनाओं में जाते थे. खास तौर पर जहां कांग्रेस की सरकार होती थी. तो फिर यह कहना कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के दौरों के भाजपा ही आगे बढ़ा रही है, बिल्कुल निराधार हैं. हमारी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों की आवाज को उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर जाने के लिए निकले नवजोत सिंह सिद्धू पीलीभीत की सीमा में दाखिल



भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने इस बारे में बताया कि प्रियंका गांधी एक बड़े राजनैतिक परिवार से रही हैं. इसलिए मीडिया में उनको फुटेज अधिक मिलती है. इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी का यह दौरा कोई असर नहीं दिखा सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बहराइच के लिए रवाना, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, बोले-गृह राज्यमंत्री की हो बर्खास्तगी

लखनऊ: लखीमपुर कांड (Lakhimpur violence case) हो या इससे पहले के अभियान. भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आगे बढ़ने का मौका दे रही है. पार्टी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कार्यक्रमों में जिस तरह से प्रदेश सरकार का व्यवहार होता है. उससे माना जा रहा है कि प्रियंका को लगातार अतिरिक्त मीडिया कवरेज मिल रहा है. पहले उनके कार्यक्रमों को रोकना फिर उसकी इजाजत देना. उनको तीन दिन तक हिरासत में रखना. कहीं न कहीं इस बात के संकेत हैं कि भाजपा इन्हीं सब मुद्दों के जरिए कांग्रेस को बढ़ा रही है. जानकार मानते हैं कि भाजपा चाहती है कि विपक्ष में कांग्रेस के साथ ही कुछ अन्य दल मजबूती से लड़ें. इससे सपा (Samjwadi Party) कमजोर होगी और भाजपा की राह आसान होने की संभावना है.


इससे पहले हाथरस कांड, उन्नाव और अब लखीमपुर में भी प्रियंका के राजनीति एजेंडे को भारतीय जनता पार्टी हवा दे रही है, जिससे प्रियंका गांधी और कांग्रेस को बढ़िया मीडिया कवरेज मिलता है. कांग्रेस का जनाधार उत्तर प्रदेश में 1989 के बाद से लगातार नीचे आया है. उसको विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद भाजपा ही तैयार कर रही है. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार चुनाव में भाजपा सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी का सामना करने से बचना चाहती है. इसलिए पार्टी कांग्रेस को और असदुद्दीन ओवैसी को मजबूती से लड़ते देखना चाहती है, जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी भाजपा विरोधी वोटों को बांटना चाहती है.

जानकारी देते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह का इस बारे में कहना है कि यह लोकतंत्र है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, वह भी अलग-अलग राज्यों में होने वाली घटनाओं में जाते थे. खास तौर पर जहां कांग्रेस की सरकार होती थी. तो फिर यह कहना कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के दौरों के भाजपा ही आगे बढ़ा रही है, बिल्कुल निराधार हैं. हमारी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों की आवाज को उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर जाने के लिए निकले नवजोत सिंह सिद्धू पीलीभीत की सीमा में दाखिल



भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने इस बारे में बताया कि प्रियंका गांधी एक बड़े राजनैतिक परिवार से रही हैं. इसलिए मीडिया में उनको फुटेज अधिक मिलती है. इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी का यह दौरा कोई असर नहीं दिखा सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बहराइच के लिए रवाना, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, बोले-गृह राज्यमंत्री की हो बर्खास्तगी

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.