लखनऊः भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1947 से लेकर अब तक कानूनों में किए गए बदलाव पर चर्चा की है. सभी सरकारों के कामकाज की भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सरकारों ने कुछ न कुछ काम किया है. जो अच्छा होता है, वह देश के लिए अच्छा होता है. देश के लिए सबको गौरव होना चाहिए. पीएम मोदी ने लघु एवं सीमांत किसानों की चर्चा की. देश में करीब 86 प्रतिशत किसान दो हेक्टेयर से कम की खेती करने वाले हैं. उनकी समस्याओं को उन्होंने इंगित किया.
मोदी ने विपक्ष को दिखाया आइना
कोरोना काल में देश जिस प्रकार से एकजुट हुआ. देश के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए हिंदुस्तान वैक्सीन लेकर आया. यह देश की उपलब्धि है. देश की उपलब्धि पक्ष और विपक्ष की नहीं होती है. पूरे देश की होती है. इस पर सबको गौरव होना चाहिए. उन्होंने सारी चीजों को रखा है. कृषि सुधार कानून पर यदि किसी को कोई आपत्ति है तो उस पर भी पीएम मोदी ने सुझाव आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि आलोचना की जानी चाहिए. विपक्ष आलोचना करे, लेकिन जब देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा हो तो उसमें रुकावट नहीं आनी चाहिए.
देश में बड़ी संख्या में लघु एवं सीमांत किसान
समय-समय पर कानूनों में बदलाव होता है. आज जो कानून ठीक है, हो सकता है. 10 साल बाद उस पर फिर से विचार करने की आवश्यकता हो. यह एक सतत प्रक्रिया है. विपक्ष की नकारात्मक भूमिका न रहे, इसके लिए उन्होंने विपक्ष आह्वान किया. कृषि सुधार कानून पर पीएम मोदी ने डिबेट करने, चर्चा करने की अपील की. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उन्हीं 86 प्रतिशत किसानों को केंद्र में रखकर संबोधित किया था. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे किसानों की एक बड़ी संख्या है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के करीब ढाई करोड़ किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक दिए जा रहे हैं.
86 लाख किसानों की हुई कर्जमाफी माफी
यूपी की बात करें तो इससे पहले योगी सरकार सत्ता में आते ही 86 लाख किसानों का कर्जमाफी किया था. अब बीजेपी इन्हीं छोटे किसानों के बीच अपनी पैठ बनाएगी. वैसे भी बीजेपी इस बात को कहती रही है कि किसान आंदोलन प्रायोजित है. देश के अधिकतर किसान मोदी के कृषि कानून से सहमत हैं. कुछ ही लोग इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी को लग रहा है कि मोदी के संबोधन से गतिरोध समाप्त होगा या फिर आंदोलन कमजोर पड़ेगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुस्लिम तुष्टीकरण की वजह से कांग्रेस को अपने नेता की भी परवाह नहीं है. कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टीकरण इस स्तर पर चला गया है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी लाने में अमरिंदर सरकार रोड़े अटका रही है. जबकि मुख्तार से कांग्रेस के नेता अजय राय की जान को खतरा है.