लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार लखनऊ महानगर में घटा है. जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में शानदार जीत दर्ज की थी तो वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को न केवल दो सीटें गंवानी पड़ी बल्कि उसका वोट बैंक भी घटा. ऐसे में शहर के महापौर चुनाव में भाजपा के लिए लखनऊ महानगर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगा.
लोकसभा चुनाव 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ की सभी विधानसभाओं में शानदार जीत दर्ज करते हुए छह लाख से अधिक वोट पाए थे. उनकी जीत एक रिकॉर्ड थी. इसके बाद में विधानसभा चुनाव के दौरान जब भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए उतरी तो नतीजे अलग हो गए. लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जो कि भाजपा के पास 2017 में थी वहां भाजपा के प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरमान से चुनाव हार गए.
इसी तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र में 2017 में चुनाव लड़े बृजेश पाठक ने सीट छोड़ दी थी. पाठक कैंट विधानसभा से लड़े जबकि मध्य विधानसभा से पार्टी ने रजनीश गुप्ता को उतारा. रजनीश गुप्ता समाजवादी पार्टी के धाकड़ नेता रविदास मेहरोत्रा से यह सीट हार गए. इस तरह से 2017 और 2019 में जीती गई सीट को भारतीय जनता पार्टी 2022 में हार गई. ना केवल 2 सीटें कम हुई बल्कि पार्टी का कुछ प्रतिशत वोट भी कम हो गया. ऐसे में इन दो महत्वपूर्ण सीटों को महापौर के चुनाव में कवर करना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है.
2017 के महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने बताया कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए 2017 और 2019 की जीत को दोहराना जरूरी होगा. महापौर के चुनाव में विधानसभा सीटों का प्रदर्शन मायने रखता है जो कि 2022 के चुनाव में भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण रहा था.
लखनऊ की प्रतिष्ठित सीट पर भाजपा के लिए हर विधानसभा सीट में जीत हासिल करना जरूरी होगा. भारतीय जनता पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल का कहना है कि हम जोरदार जीत दर्ज करने जा रहे हैं. हर विधानसभा में हम जीत हासिल करेंगे. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी के महानगर इकाई के महामंत्री पुष्कर शुक्ला का कहना है कि निश्चित तौर पर हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की बात दूसरी थी. हमारी तैयारी लखनऊ के सभी 110 वार्डों को लेकर है. हम प्रत्येक वार्ड जीतने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. हम निश्चित तौर पर बड़ी जीत हासिल करेंगे.