ETV Bharat / state

भाजपा का डोर-टू-डोर टोली महासंपर्क अभियान कल से होगा शुरू, घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता, मांगेंगे वोट

भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान मंगलवार से शुरू होगा. इस अभियान के तहत भाजपा के पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर जाएगी और वहां जाकर लोगों से भाजपा के प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में वोट देने की अपील करेगी. वहीं, इस महासंपर्क अभियान को लेकर आज शाम तक विस्तृत कार्यक्रम जारी हो सकती है.

भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान
भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:12 PM IST

लखनऊ: भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान मंगलवार से शुरू होगा. इस अभियान के तहत भाजपा के पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर जाएगी और वहां जाकर लोगों से भाजपा के प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील करेगी. इस महासंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत कार्यक्रम भाजपा सोमवार की शाम तक जारी कर सकती है. भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर आचार संहिता लगने के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. जिसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने इस बार सख्ती से 15 जनवरी तक किसी भी तरह की बड़ी सभा या फिर नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है. चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार व पांच-पांच लोगों के जनसंपर्क अभियान को अनुमति दी है.

भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान
भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान

इसे भी पढ़ें - PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

वहीं, चुनावी तारीखों के घोषणा के बाद भाजपा का पहला सियासी कार्यक्रम कल से यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि महासंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई जाएंगी और सभी को इलाके व क्षेत्रवार जनसंपर्क को भेजा जाएगा.

वहीं, ये कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएंगे और उनसे भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे. खैर, भाजपा के लिए यह अभियान चलाना कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं है, क्योंकि पार्टी के 10 लाख पन्ना प्रमुख बनाए जा चुके हैं.

इसके अलावा भाजपा ने प्रदेश के करीब 165000 बूथों पर 21 सदस्यीय बूथ कमेटी बना चुकी है. जिनके ऊपर इस प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष, वार्ड कमेटियों पर भी संपर्क अभियान की जिम्मेदारी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान मंगलवार से शुरू होगा. इस अभियान के तहत भाजपा के पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर जाएगी और वहां जाकर लोगों से भाजपा के प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील करेगी. इस महासंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत कार्यक्रम भाजपा सोमवार की शाम तक जारी कर सकती है. भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर आचार संहिता लगने के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. जिसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने इस बार सख्ती से 15 जनवरी तक किसी भी तरह की बड़ी सभा या फिर नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है. चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार व पांच-पांच लोगों के जनसंपर्क अभियान को अनुमति दी है.

भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान
भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान

इसे भी पढ़ें - PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

वहीं, चुनावी तारीखों के घोषणा के बाद भाजपा का पहला सियासी कार्यक्रम कल से यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि महासंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई जाएंगी और सभी को इलाके व क्षेत्रवार जनसंपर्क को भेजा जाएगा.

वहीं, ये कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएंगे और उनसे भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे. खैर, भाजपा के लिए यह अभियान चलाना कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं है, क्योंकि पार्टी के 10 लाख पन्ना प्रमुख बनाए जा चुके हैं.

इसके अलावा भाजपा ने प्रदेश के करीब 165000 बूथों पर 21 सदस्यीय बूथ कमेटी बना चुकी है. जिनके ऊपर इस प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष, वार्ड कमेटियों पर भी संपर्क अभियान की जिम्मेदारी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.