लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रविवार देर रात महापौर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. खास बात ये है कि समाजवादी पार्टी के मेयर का टिकट ठुकराकर रविवार देर शाम को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाली शाहजहांपुर की अर्चना वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने मेयर उम्मीदवार बना दिया. इसके अलावा पार्टी ने कानपुर से दूसरी बार प्रमिला पांडेय को टिकट दिया, वहीं अयोध्या से उम्मीदवार बदल दिया. इससे पहले पार्टी की तरफ से प्रदेशभर के विभिन्न क्षेत्रों के नगर पालिका अध्यक्ष और नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों का एलान किया गया. कल नामांकन का आखिरी दिन है सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे.
इन सीटों पर पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवार
अयोध्या से गिरीश पति त्रिपाठी, कानपुर से प्रमिला पांडेय, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल, बरेली से उमेश गौतम शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा.
देर रात तक जारी रहा टिकटों पर मंथन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने देर रात महापौर प्रत्याशियों का एलान जरूर कर दिया लेकिन इससे पहले प्रत्याशियों के नामों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श भी चलता रहा. तमाम प्रत्याशी जो अब तक अपने लिए टिकट कन्फर्म मानकर चल रहे थे आखिर में उनका टिकट कट गया. इनमें कानपुर से पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी की बेटी जो अपना टिकट लगभग कंफर्म मान रही थी उन्हें पार्टी ने टिकट न देकर दूसरी बात प्रमिला पांडेय को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसी तरह शाहजहांपुर सीट पर कई बीजेपी नेता मेयर प्रत्याशी का दावा कर रहे थे, लेकिन अचानक ही रविवार देर शाम को समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी का टिकट ठुकराकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाली अर्चना वर्मा को पार्टी ने मेयर का उम्मीदवार बना दिया. अर्चना वर्मा को टिकट देने से पार्टी को लोध वोट मिलने का फायदा नजर आया है. अर्चना पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राममूर्ति वर्मा की बहू हैं.
महापौर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले रविवार देर शाम पार्टी की तरफ से दूसरे चरणों के लिए शेष सभी पार्षद प्रत्याशियों और नगरपालिका अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की गई थी. अब सभी कल अपना-अपना नामांकन करेंगे. टिकट मिलने की उम्मीद लिए बैठे तमाम नेता और कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय से खफा भी हैं, लेकिन पार्टी नेताओं को कहना है कि रूठे हुए सभी लोगों को मना लिया जाएगा.
कानपुर के 110 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची भी जारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर से दोबारा प्रमिला पांडेय को अपना महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया. कुछ माह पहले ही प्रमिला पांडेय का कार्यकाल पूरा हुआ था. टिकट के दावेदारों में वह पूरी तरह से शांत थीं, जबकि अन्य दावेदारों में जिन नामों की सबसे अधिक चर्चा थी उनमें भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह शामिल थीं. हालांकि रविवार देर रात जैसे ही भाजपा ने दूसरे चरण के सभी प्रत्याशियों की सूची जारी की, तो प्रमिला पांडेय का टिकट फाइनल हो गया. रविवार देर शाम कानपुर के 110 वार्डों में पार्षदों की सूची भी जारी कर दी गई. 11 मुस्लिम चेहरों को भाजपा की ओर से विभिन्न वार्डों का प्रत्याशी बनाया गया है. सभी पार्षद पद प्रत्याशी व महापौर की प्रत्याशी प्रमिला पांडेय मोतीझील स्थित नगर निगम में सोमवार को अपना नामांकन कराएंगी.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में घर से तीन माह की बच्ची को खींच कर ले गया कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला