ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में भाजपा ने बनाया सोशल मीडिया का तंत्र - bJP state vice president vijay pathak

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने सोशल मीडिया का तंत्र तैयार किया है. प्रदेश से लेकर जिला पंचायत वार्ड तक संगठन चुनाव लड़ेगा. दो दिन मैराथन बैठक के बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

भाजपा कार्यालय.
भाजपा कार्यालय.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊः भाजपा ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मजबूत तंत्र तैयार किया है. प्रदेश से लेकर जिला पंचायत वार्ड तक संगठन चुनाव लड़ेगा, इसके लिए सोशल मीडिया का तंत्र बनाया है. दो दिन मैराथन बैठक के बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब उनके नामांक के लिए पार्टी जुट गयी है. प्रदेश स्तर पर हर चीज की मॉनिटरिंग की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर विचार किया गया.

पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक.


अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पहले चरण में 775 और दूसरे चरण के 45 नामों की घोषणा की गई है. कुल मिलाकर पार्टी की तरफ से अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं होना है, इसलिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की सूची वार्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.वार्डों में पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया का एक तंत्र बनाया है. उसी तंत्र के माध्यम से एक घंटे के अंदर प्रत्येक वार्ड तक उम्मीदवारों की सूची पहुंचाई गई.

अधिवक्ता सेल की टीम गठित
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र पार्टी की तरफ से फॉर्मेट तैयार किया गया है. इस फॉर्मेट को पार्टी ने जिला मुख्यालय और वार्ड स्तर तक पहुंचाया है. नामांकन करने के लिए जरूरी जानकारी साझा की गई है, ताकि प्रत्याशी समय से अपनी पूरी तैयारी कर लें. नामांकन ठीक से हो जाए, इसके लिए अधिवक्ता सेल की एक टीम बनाई गई है. पार्टी की पहली प्राथमिकता है कि उम्मीदवार घोषित करना. दूसरी प्राथमिकता में उनका ठीक से नामांकन हो जाए.

अन्य प्रत्याशियों से संवाद करेगी भाजपा
विजय पाठक ने कहा कि सिंबल नहीं होने की वजह से बहुत सारे ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता या फिर अन्य लोग जो तैयारी कर रहे थे, उनसे भी पार्टी संवाद करेगी. उनसे पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों को जिताने की अपील की जाएगी. पार्टी का कार्यकर्ता आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लड़े, इसके लिए पार्टी का प्रयास होगा. अगर कोई ऐसा कार्यकर्ता, नेता नामांकन कर भी देता है तो उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

गुलाबी रंग का होगा जिला पंचायत का मत पत्र
विजय पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग रंगों में मतपत्र होंगे. जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का है. सात अप्रैल को सिंबल मिलते ही पार्टी प्रत्याशी का सिंबल के साथ पत्रक तैयार किया जाएगा. पत्रक छपने के बाद प्रत्येक कार्यकर्ता और घर-घर तक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिह्न पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस सबके लिए पार्टी ने पूरा तंत्र तैयार किया है।

लखनऊः भाजपा ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मजबूत तंत्र तैयार किया है. प्रदेश से लेकर जिला पंचायत वार्ड तक संगठन चुनाव लड़ेगा, इसके लिए सोशल मीडिया का तंत्र बनाया है. दो दिन मैराथन बैठक के बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब उनके नामांक के लिए पार्टी जुट गयी है. प्रदेश स्तर पर हर चीज की मॉनिटरिंग की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर विचार किया गया.

पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक.


अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पहले चरण में 775 और दूसरे चरण के 45 नामों की घोषणा की गई है. कुल मिलाकर पार्टी की तरफ से अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं होना है, इसलिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की सूची वार्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.वार्डों में पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया का एक तंत्र बनाया है. उसी तंत्र के माध्यम से एक घंटे के अंदर प्रत्येक वार्ड तक उम्मीदवारों की सूची पहुंचाई गई.

अधिवक्ता सेल की टीम गठित
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र पार्टी की तरफ से फॉर्मेट तैयार किया गया है. इस फॉर्मेट को पार्टी ने जिला मुख्यालय और वार्ड स्तर तक पहुंचाया है. नामांकन करने के लिए जरूरी जानकारी साझा की गई है, ताकि प्रत्याशी समय से अपनी पूरी तैयारी कर लें. नामांकन ठीक से हो जाए, इसके लिए अधिवक्ता सेल की एक टीम बनाई गई है. पार्टी की पहली प्राथमिकता है कि उम्मीदवार घोषित करना. दूसरी प्राथमिकता में उनका ठीक से नामांकन हो जाए.

अन्य प्रत्याशियों से संवाद करेगी भाजपा
विजय पाठक ने कहा कि सिंबल नहीं होने की वजह से बहुत सारे ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता या फिर अन्य लोग जो तैयारी कर रहे थे, उनसे भी पार्टी संवाद करेगी. उनसे पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों को जिताने की अपील की जाएगी. पार्टी का कार्यकर्ता आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लड़े, इसके लिए पार्टी का प्रयास होगा. अगर कोई ऐसा कार्यकर्ता, नेता नामांकन कर भी देता है तो उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

गुलाबी रंग का होगा जिला पंचायत का मत पत्र
विजय पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग रंगों में मतपत्र होंगे. जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का है. सात अप्रैल को सिंबल मिलते ही पार्टी प्रत्याशी का सिंबल के साथ पत्रक तैयार किया जाएगा. पत्रक छपने के बाद प्रत्येक कार्यकर्ता और घर-घर तक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिह्न पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस सबके लिए पार्टी ने पूरा तंत्र तैयार किया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.