ETV Bharat / state

BJP Meeting : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से कही यह बात, शाम को होगी कोर कमेटी की बैठक - उत्तर प्रदेश की सियासत

उत्तर प्रदेश में सियासी (BJP Meeting) कद बढ़ाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने के साथ रिक्त पदों को भरने और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया.

म
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 1:49 PM IST

लखनऊ : भाजपा की बैठकों में लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने और अब तक रिक्त पदों को भरने को लेकर लंबी बातचीत हो रही है. पहली बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ली है. इसमें उनके साथ महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया. जिसमें बूथ सशक्तिकरण अभियान से लेकर विस्तार को सक्रिय करने पर जोर दिया गया. पार्टी की दूसरी और महत्वपूर्ण बैठक शनिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में खुद मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे.

इस बैठक में अब तक रिक्त पदों पर नेताओं के चयन को लेकर बातचीत होगी. मुख्य रूप से मनोनीत एमएलसी के छह रिक्त पदों ऑल इलेक्शन की जगह चुने जाने वाले 2 पदों को लेकर बातचीत होगी. इसके साथ ही इस बैठक में आयोगों और बोर्ड में पदाधिकारियों को लेकर के नेताओं को भेजना है. इस पर भी बातचीत की जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी जो कोर कमेटी में शामिल हैं, इस बैठक का हिस्सा बनेंगे.

इससे पहले सुबह प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी के लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे अभियानों पर पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए. बूथ समितियों के गठन से लेकर लोकसभा क्षेत्र में प्रवास पर बातचीत की. गौरतलब है कि भविष्य में ऐसी लोकसभा की जहां भारतीय जनता पार्टी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था वहां पर भाजपा के बड़े नेताओं का प्रवास होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कार्यक्रम हो सकते हैं.

लखनऊ : भाजपा की बैठकों में लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने और अब तक रिक्त पदों को भरने को लेकर लंबी बातचीत हो रही है. पहली बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ली है. इसमें उनके साथ महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया. जिसमें बूथ सशक्तिकरण अभियान से लेकर विस्तार को सक्रिय करने पर जोर दिया गया. पार्टी की दूसरी और महत्वपूर्ण बैठक शनिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में खुद मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे.

इस बैठक में अब तक रिक्त पदों पर नेताओं के चयन को लेकर बातचीत होगी. मुख्य रूप से मनोनीत एमएलसी के छह रिक्त पदों ऑल इलेक्शन की जगह चुने जाने वाले 2 पदों को लेकर बातचीत होगी. इसके साथ ही इस बैठक में आयोगों और बोर्ड में पदाधिकारियों को लेकर के नेताओं को भेजना है. इस पर भी बातचीत की जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी जो कोर कमेटी में शामिल हैं, इस बैठक का हिस्सा बनेंगे.

इससे पहले सुबह प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक की. जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी के लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे अभियानों पर पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए. बूथ समितियों के गठन से लेकर लोकसभा क्षेत्र में प्रवास पर बातचीत की. गौरतलब है कि भविष्य में ऐसी लोकसभा की जहां भारतीय जनता पार्टी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था वहां पर भाजपा के बड़े नेताओं का प्रवास होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कार्यक्रम हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Trauma Center KGMU Lucknow में हर माह बेकार हो रहा कई यूनिट खून, जानिए कारण

Last Updated : Mar 4, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.