लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान बघेल पर हुए हमले के बाद उन्हें ये सुरक्षा दी गई है. सीआईएसएफ के जवान बघेल की सुरक्षा करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बघेल को 11 फरवरी से केंद्र सरकार की तरफ से सशस्त्र बल की सुरक्षा दी गई थी. अब उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है. पुलिस बघेल के काफिले पर हुए हमले की जांच कर रही है. वहीं, बता दें कि भाजपा प्रत्याशी पर हमले के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आयोग के निर्देश पर उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
![किरण रिजिजू ने किया कमेंट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14481602_bagel.jpg)
गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बघेल के काफिले पर हमला हुआ था. लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. ये हमला उस वक्त हुआ जब बघेल पैरार शाहपुर में प्रचार से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि अतिकुल्लापुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था। बघेल ने दावा किया कि सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ियों पर लाठी और डंडों से हमला किया. एसपी सिंह बघेल ने एसपी मैनपुरी को फोन कर हमले की सूचना दी थी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - रविदास जयंती पर पीएम मोदी ने महिलाओं संग बजाई झांझ...वीडियो में देखें
वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस हमले के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि अखिलेश यादव भी करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं, इसलिए हमला करवाया गया है.
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कल शाम केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा थाना करहल पर सूचना दी गई कि उनके काफिले पर हमला हुआ है. उन्होंने 2 व्यक्तियों को नामजद किया, 20-25 अन्य अज्ञात हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 नामजद व्यक्ति और एक अज्ञात को गिरफ़्तार किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप