लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल की एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक मंगलवार को लखनऊ में बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल होंगी. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और बीजेपी के साथ गठबंधन में सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा होगी.
अपना दल पिछले काफी समय से बीजेपी नेतृत्व के ऊपर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा था. लेकिन, अब बीजेपी सरकार द्वारा कई आयोग और निगम में अपना दल के कार्यकर्ताओं के समायोजन के बाद कुछ नाराजगी कम होती दिख रही है.
अपना दल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आयोग और निगम में अपना दल के कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. अपना दल का साफ कहना था कि बीजेपी सरकार में उसकी भी भागीदारी होनी चाहिए. इन्हीं बातों को लेकर अपना दल बार-बार बीजेपी नेतृत्व योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमले भी कर रहा था.
अब जब कई आयोग और निगम में अपना दल के कार्यकर्ताओं को समायोजित किया गया है तो अपना दल की नाराजगी खत्म हो गई है. इसलिए अब बैठक बुलाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों और गठबंधन में कितने सीटें मिल पाएंगी. अपना दल की क्या रणनीति होगी. उस पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चर्चा करते हुए रणनीति बनाएंगे.