लखनऊ: राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल का मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन किया गया. मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेदांता अस्पताल के उद्घाटन से पहले ही उनके इस्तीफे की मांग की थी. इसी मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव फ्रस्टेट हो गए हैं, फ्रस्ट्रेशन में ऐसे बयान बाजी कर रहे हैं.
प्रदेश बढ़ रहा आगे
उत्तर प्रदेश के जल मंत्री महेंद्र सिंह ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि विश्वस्तरीय सुविधा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ में मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया गया. मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक का राज्य बनने जा रहा है.
बनाए रखें सौहार्द
मंत्री महेन्द्र सिंह ने अयोध्या फैसले पर कहा कि सभी के बीच सौहार्द बना रहे, ऐसी हम भी कामना करते हैं और मीडिया के द्वारा यह अपील करते हैं कि लोगों में सौहार्द बना होना चाहिए. विश्व के अंदर भारत दुनिया का सबसे अव्वल नंबर पर देश बने, इसी कामना के साथ हम लोग काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन
वह यूपीपीसीएल घोटाले समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष द्वारा किए गए हमले का जवाब देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जनता जनार्दन है और वह जवाब जरूर देगी.