ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव: भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सूची में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत सात मंत्री, ब्राह्मण और दलित चेहरा भी - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

भारतीय जनता पार्टी ने 9 एमएलसी दावेदारों के लिए अपने टिकट जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 7 मंत्रियों को मौका दिया गया है, जो किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इसमें शामिल हैं. इनके अलावा दो अन्य उम्मीदवारों में एक ब्राह्मण और एक दलित चेहरा हैं.

etv bharat
उत्तर प्रदेश विधान परिषद
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 12:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 9 दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. सभी नामों की सूची जारी कर दी गई है. भाजपा ने सूची में 7 मंत्रियों के नाम शामिल किए हैं. ये मंत्री किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. दो अन्य उम्मीदवारों में ब्राह्मण चेहरे के रूप में लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और दलित चेहरे के तौर पर बनवारीलाल दोहरे का नाम तय किया गया है. यह सभी उम्मीदवार गुरुवार को विधानभवन में नामांकन दाखिल करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दयालू, जेपीएससी राठौर, दानिश आजाद, जसवंत सैनी और नरेंद्र कश्यप ये सभी मंत्री हैं और इनका एमएलसी बनना तय है. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो और नेताओं का एमएलसी बनाना तय था, जिसके लिए भाजपा नेताओं में टिकट जारी होने तक कश्मकश थी. सभी संभावित नेता अपने-अपने समीकरण फिट करने में लगे हुए थे.

etv bharat
बीजेपी की तरफ से जारी एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- प्रसपा में शिवपाल यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज फिर लग सकती है मुहर!

इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आशीर्वाद से लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को मौका मिला है. जबकि, दलित चेहरे के तौर पर बनवारीलाल दोहरे को उम्मीदवार बनाया गया है. विधान परिषद में कुल 13 सीटें रिक्त हैं, जिनका चुनाव होना है. 13 में से 9 बीजेपी के और 4 एमएलसी समाजवादी पार्टी गठबंधन के होंगे. इन सीटों के लिए 20 अप्रैल को चुनाव होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 9 दावेदारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. सभी नामों की सूची जारी कर दी गई है. भाजपा ने सूची में 7 मंत्रियों के नाम शामिल किए हैं. ये मंत्री किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. दो अन्य उम्मीदवारों में ब्राह्मण चेहरे के रूप में लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और दलित चेहरे के तौर पर बनवारीलाल दोहरे का नाम तय किया गया है. यह सभी उम्मीदवार गुरुवार को विधानभवन में नामांकन दाखिल करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दयालू, जेपीएससी राठौर, दानिश आजाद, जसवंत सैनी और नरेंद्र कश्यप ये सभी मंत्री हैं और इनका एमएलसी बनना तय है. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो और नेताओं का एमएलसी बनाना तय था, जिसके लिए भाजपा नेताओं में टिकट जारी होने तक कश्मकश थी. सभी संभावित नेता अपने-अपने समीकरण फिट करने में लगे हुए थे.

etv bharat
बीजेपी की तरफ से जारी एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- प्रसपा में शिवपाल यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज फिर लग सकती है मुहर!

इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आशीर्वाद से लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को मौका मिला है. जबकि, दलित चेहरे के तौर पर बनवारीलाल दोहरे को उम्मीदवार बनाया गया है. विधान परिषद में कुल 13 सीटें रिक्त हैं, जिनका चुनाव होना है. 13 में से 9 बीजेपी के और 4 एमएलसी समाजवादी पार्टी गठबंधन के होंगे. इन सीटों के लिए 20 अप्रैल को चुनाव होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.