बरेलीः जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना बिथरी छेत्र में पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा, जिसमें 239 पेटी शराब बरामद की गई. अंतराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक की बरामदगी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान का नंबर प्लेट लगा ट्रक बरेली की तरफ आ रहा था. ट्रक को बिथरी पुलिस ने रोककर जब तलाशी ली तो उसमें हरियाणा मार्का 239 पेटी शराब बरामद हुई. बताया जा रहा है कि बरेली के रास्ते यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी. देर रात बिथरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया और शराब को कब्जे में ले लिया.
पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब की पूरी खेप ट्रक के अंदर छुपाकर रखी गई थी. पिछले कई वर्षों में यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का भांडाफोड़ हुआ है.
बिथरी पुलिस की सतर्कता से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
-रोहित सिंह सजवान. एसएसपी