लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसी महिला उद्यमी भी हैं जिन्हें एक नहीं 14 बार गोकुल पुरस्कार मिला है. राजधानी के मीरखनगर गांव की रहने वाली बिटाना देवी ने एक बार नहीं 14 बार अपने क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उन्हें यह पुरस्कार सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन के लिए दिया गया है. एक जानवर से अपने व्यवसाय की शुरुआत करने वाली बिटाना देवी को राष्ट्रपति से भी पुरस्कार मिल चुका है. बता दें कि गोकुल अवार्ड सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में दिया जाता है.
व्यवसाय से हुई है बेहतर आमदनी
महिला उद्यमी बिटाना देवी ने बताया कि इस व्यवसाय से उनकी बेहतर आमदनी हुई है. उनका कहना है कि दुग्ध व्यवसाय के जरिए ही उन्होंने न केवल अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करवाई बल्कि अच्छी-खासी प्रापर्टी भी बनाई. उनसे प्रेरणा पाकर क्षेत्र की कई महिलाएं भी अब स्वावलंबी हो रही हैं.