लखनऊः सामाजिक न्याय और संकल्प दिवस के रूप में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का 65वां जन्मदिन गुरुवार को मनाया जाएगा. वहीं इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी गुरुवार को है, इसीलिए कार्यकर्ताओं से उनकी अपील है कि उनका जन्मदिन सादगी से मनाएं.
शिवपाल यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके जन्मदिन पर समाज के निम्न वर्ग के बीच फल और जरूरी सामग्री बांटी जाएं. जन्मदिन से पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयानों के माध्यम से सपा अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव को लेकर नरमी के संकेत दिए हैं. वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल के जन्मदिन पर हो सकता है कि पूरा यादव परिवार एक साथ देखने को मिल जाए.
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा हैं. प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बाद शिवपाल ने सपा से अलग होकर 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी और विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. शिवपाल ने भविष्य में भाजपा से गठजोड़ को इनकार करते हुए दावा किया कि भाजपा की तरफ से तालमेल को लेकर कई बार बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.