लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको फूलमाला चढ़ाई. साथ ही मिठाइयां भी बांटी.
- बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सा अधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सभा का आयोजन किया.
- सभा के दौरान सभी कर्मचारी और चिकित्सक मौजूद रहे.
- कर्मचारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प भेंट किए.
- बलरामपुर अस्पताल के निदेशक राजीव लोचन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में विचार रखे.
- आयोजन की समाप्ति के बाद मिठाइयां बांटकर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई.