ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के कारण चिकन की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट - चिकन की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट

राजधानी लखनऊ में बर्ड फ्लू के कारण लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. इस कारण चिकन की बिक्री में भारी गिरावट हुई है. वहीं बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

चिकन की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट.
चिकन की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बर्ड फ्लू के मद्देनजर चिकन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. बर्ड फ्लू की दस्तक से तीन से चार दिनों में बिक्री काफी कम हो गई है. चिकन की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ. प्रदेश के कई जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पक्षियों के मरने पर उसके नजदीक नहीं जाने की सलाह दी है.

बर्ड फ्लू के कारण चिकन की बिक्री में गिरावट.

40 फीसदी तक कम हुई चिकन की बिक्री

चिकन दुकानदारों के अनुसार यह कारोबार का समय होता है, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण बिक्री में काफी गिरावट आई है. कानपुर रोड चुंगी स्थित सूर्य एग स्टोर के मालिक ने बताया कि अंडों की कीमत में भी प्रति पेटी 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है. वहीं चिकन कारोबारी रेहान ने बताया बिक्री 3 से 4 दिनों में 30 से 40 फीसदी तक कम हो गई है. उन्होंने बताया कि इस समय ग्राहक चिकन के बजाए मछली की ज्यादा मांग कर रहे हैं. बर्ड फ्लू के कारण लोगों ने चिकन व अंडे से दूरी बना ली है.

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू की मार

चिकन कारोबारी इमरान कुरैशी ने बताया कि पहले कोरोना के कारण चिकन का कोरोबार ठप पड़ा था. जब कोरोबार कुछ शुरू हुआ, तो बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी. चिकन के कारोबार में भारी गिरावट हुई है. उन्होंने बताया कि पहले लोग कोरोना के कारण और अब बर्ड फ्लू के कारण चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बर्ड फ्लू के मद्देनजर चिकन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. बर्ड फ्लू की दस्तक से तीन से चार दिनों में बिक्री काफी कम हो गई है. चिकन की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ. प्रदेश के कई जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पक्षियों के मरने पर उसके नजदीक नहीं जाने की सलाह दी है.

बर्ड फ्लू के कारण चिकन की बिक्री में गिरावट.

40 फीसदी तक कम हुई चिकन की बिक्री

चिकन दुकानदारों के अनुसार यह कारोबार का समय होता है, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण बिक्री में काफी गिरावट आई है. कानपुर रोड चुंगी स्थित सूर्य एग स्टोर के मालिक ने बताया कि अंडों की कीमत में भी प्रति पेटी 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है. वहीं चिकन कारोबारी रेहान ने बताया बिक्री 3 से 4 दिनों में 30 से 40 फीसदी तक कम हो गई है. उन्होंने बताया कि इस समय ग्राहक चिकन के बजाए मछली की ज्यादा मांग कर रहे हैं. बर्ड फ्लू के कारण लोगों ने चिकन व अंडे से दूरी बना ली है.

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू की मार

चिकन कारोबारी इमरान कुरैशी ने बताया कि पहले कोरोना के कारण चिकन का कोरोबार ठप पड़ा था. जब कोरोबार कुछ शुरू हुआ, तो बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी. चिकन के कारोबार में भारी गिरावट हुई है. उन्होंने बताया कि पहले लोग कोरोना के कारण और अब बर्ड फ्लू के कारण चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.