लखनऊः मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिलिंग संबंधी कार्यों का एकीकृत और उच्चीकरण किया जाएगा. इसके चलते कई जिलों में बिल जमा होने का कार्य बाधित रहेगा. इनमें लखनऊ मंडल के उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर में ग्रामीण क्षेत्र में एम पावर बिलिंग और कलेक्शन का काम आठ जुलाई रात 11 बजे से 11 जुलाई को शाम छह बजे तक होगा, जिससे बिलिंग बंद रहेगी.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि बरेली मंडल (बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं , पीलीभीत), देवीपाटन मंडल (गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच), लखनऊ मंडल ( लखनऊ जिला) में ग्रामीण क्षेत्रों में M Power बिलिंग और कलेक्शन का कार्य होता रहेगा. पूरे मध्यांचल के चार मंंडल (बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं , पीलीभीत), अयोध्या (अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी), लखनऊ (लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर) देवीपाटन (गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच) में शहरी बिलिंग भी आठ जुलाई रात 10 बजे से 11 जुलाई को शाम छह बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी और बिलिंग व कलेक्शन का कार्य पूरी तरह बाधित रहेगा.
11 जुलाई को शाम छह बजे से सभी शहरी और ग्रामीण बिलिंग शुरू हो जाएगी. अयोध्या मंडल (अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी), लखनऊ मंडल (उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर) के कुल 10 जिलों के उपभोक्ताओं की बिलिंग एकीकृत बिलिंग प्रणाली के अंतर्गत हो जाएगी. मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं.