लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव में मंगलवार को अखबार के हॉकर की बाइक में तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह बाइक सहित दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हाकर को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी. सूचना के बाद सीएचसी पहुंचे परिजन हाकर को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गए. दुर्घटना के बाद बस लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर भागूखेड़ा चौकी के पास से पकड़ा.
यह था मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंसेडी गांव निवासी वासुदेव तिवारी (58) अखबार बांटने का काम करते हैं. मगंलवार को वह डेहवा गांव से निकले ही थे की मोहनलालगंज की तरफ से जा रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वासुदेव बाइक सहित दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रही बस को भागूखेड़ा चौकी के पास पीछाकर पकड़ने के साथ ही घायल हाकर वासुदेव को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गई. परिजन घायल हाकर को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए. जहां घायल हॉकर का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-चेकिंग के नाम पर दारोगा ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि सिंसेडी गांव निवासी वासुदेव तिवारी को डेहवा गांव के पास एक प्राइवेट रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़ा कर भागूखेड़ा चौकी के पकड़ा गया है. उन्होंने बताया है घायल का मोहनलालगंज सीएचसी में इलाज चल रहा है.