ETV Bharat / state

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर से लगी टक्कर, देवर की मौत, भाभी की हालत गंभीर - माल में एक दर्दनाक घटना

राजधानी लखनऊ के माल में एक दर्दनाक घटना (Bike rider dies after collision with tractor) हो गई. शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद सड़क हादसे में देवर की मौत हो गई, वहीं भाभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों ट्रैक्टर में फंसकर कई मीटर तक घसीटते रहे, जिसमें देवर की मौत हो गई. भाभी की हालत गंभीर देखते हुए ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. डेढ़ वर्ष पूर्व ही युवक की शादी हुई थी. हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.


इलाज के दौरान देवर ने दम तोड़ा : पुलिस के मुताबिक, इटौंजा के गांव मानपुर निवासी अमित कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था. उसकी डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. अमित अपनी भाभी सोनाली को लेकर बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी माल के वीरपुर नहर के किनारे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राॅली ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों को 100 मीटर तक खींचता चला गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची माल पुलिस ने घायल देवर भाभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमित ने दम तोड़ दिया, वहीं भाभी सोनाली की हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है.



जांच में जुटी पुलिस : थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 'पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

लखनऊ : राजधानी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों ट्रैक्टर में फंसकर कई मीटर तक घसीटते रहे, जिसमें देवर की मौत हो गई. भाभी की हालत गंभीर देखते हुए ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. डेढ़ वर्ष पूर्व ही युवक की शादी हुई थी. हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.


इलाज के दौरान देवर ने दम तोड़ा : पुलिस के मुताबिक, इटौंजा के गांव मानपुर निवासी अमित कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था. उसकी डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. अमित अपनी भाभी सोनाली को लेकर बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी माल के वीरपुर नहर के किनारे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राॅली ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों को 100 मीटर तक खींचता चला गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची माल पुलिस ने घायल देवर भाभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमित ने दम तोड़ दिया, वहीं भाभी सोनाली की हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है.



जांच में जुटी पुलिस : थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 'पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : एक बाइक पर जा रहे 3 युवकों की वाहन की टक्कर से मौत, 2 सगे भाई थे

यह भी पढ़ें : मथुरा: शादी का सामान लेकर आ रहे युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.