लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने और उन्हें धरातल तक धार देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रियों की टीम भी यूपी का दौरा करके चुनाव अभियान को आगे बढ़ाएगी. पार्टी की कोशिश है कि चुनाव अभियान में अभी से सभी लोगों को जुटा दिया जाए और तैयारियों को आगे धरातल तक पहुंचाया जा सके.
यूपी बीजेपी अभी से अपनी चुनावी तैयारियों को विपक्ष से आगे होकर करना चाहता है. मंडल से लेकर बूथ स्तर तक चुनाव अभियान और पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार संपर्क और संवाद भी लोगों से किया जा रहा है. जिससे, बीजेपी की चुनावी तैयारियां विरोधियों से पहले पूरी हो जाए और इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में हो. इसी क्रम में पार्टी अपने अभियान को बढ़ाते हुए केंद्र सरकार के मंत्रियों को भी चुनाव अभियान में लगाने का फैसला किया है. सरकारी और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी चुनावी तैयारियों को ही आगे बढ़ाती हुई नजर आएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का ध्यान भी यूपी में बड़े स्तर पर होगा. राजधानी लखनऊ में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 17 फरवरी को कार्यक्रम करेंगे और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी शिरकत करेंगे इसके अलावा आने वाले दिनों में भी कई केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम लगाए जाने की बात कही जा रही है.
इसी क्रम में 20 फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी प्रवास पर होंगी और मछुआरा समाज के लोगों से बातचीत करेंगी. इसी तरह राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद मीनाक्षी लेखी 22 फरवरी को मेरठ दौरे पर होंगी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती 22 फरवरी को झांसी में लघु उद्यमियों के साथ बैठक करेंगी. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मिर्जापुर में हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे. केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 3 मार्च को गोरखपुर में प्रवासी कामगारों के परिजनों से बातचीत करके उनकी समस्याएं दूर करने का प्रयास करेंगे.