लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए लोग सड़कों पर उतरेंगे. ऐसे में गुरुवार को लखनऊ में बड़े प्रदर्शन की संभावनाएं हैं. हालांकि, शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पहले ही विरोध के लिए मना कर रखा है. रिहाई मंच और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में अनुमान है कि गुरुवार को भारी संख्या में लोग विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
- गुरुवार को विरोध प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने इंतजाम कर रखे हैं.
- पुलिस बल को अभी से अलर्ट कर दिया गया है.
- हालांकि, कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर पुलिस में थोड़ी सी चिंता जरूर है और यह पुलिस के लिए चुनौतियों भरा भी रहेगा.
- LIU से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को होने वाला प्रदर्शन हिंसक नहीं होगा.
- लोग सड़कों पर उतरकर सिर्फ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अगर प्रदर्शन को रोकने के दौरान पुलिस से झड़प हुई तो यह प्रदर्शन हिंसक भी हो सकता है.