ETV Bharat / state

B Praak ने अक्षरा सिंह से क्यों कहा- 'फलनवा सॉन्ग मेरा फेवरेट है' - लखनऊ न्यूज

भोजपुरी (Bhojpuri) की क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने बी प्राक (B Praak) के गाने फिलहाल-2 (Filhaal 2) गाने पर एक्टिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस पर सिंगर बी प्राक ने कमेंट करते हुए अक्षरा सिंह के गाने 'फलनवा के बेटा' (Falanwa Ke Beta) की तारीफ की है.

Bhojpuri Actress Akshara Singh
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:10 AM IST

हैदराबादः भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में अक्षरा सिंह ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) के हिंदी गाने 'फिलहाल-2' (Filhaal 2) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो 'फिलहाल-2' (Filhaal 2) गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. इस गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अक्षरा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "मेरा फेवरेट गाना...आपका कौन सा गाना फेवरेट है?" अक्षरा सिंह के कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है और अपने फेवरेट गानों की लिस्ट बताई है.

वीडियो साभार- अक्षरा सिंह इस्टाग्राम.

इसे भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर साथ दिखे निरहुआ और आम्रपाली दुबे, खूब देखा जा रहा Video

इसी कड़ी में सिंगर बी प्राक ने कमेंट में अक्षरा के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है' (Falanwa Ke Beta Sapanwa Me Aata Hai) की तारीफ की है और कहा है कि वो उनका फेवरेट गाना है. उन्होंने लिखा है कि "मेरा फलनवा भी फेवरेट है, बहुत ज्यादा, आपका धन्यवाद!. बता दें कि 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है' की सफलता के बाद 'फलनवा के बेटा-2' भी 7 जुलाई को रिलीज हुआ था. इस गाने को भी भोजपुरी सिनेमा के फैंस भी खासा पंसद कर रहे हैं.

हैदराबादः भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में अक्षरा सिंह ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) के हिंदी गाने 'फिलहाल-2' (Filhaal 2) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो 'फिलहाल-2' (Filhaal 2) गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. इस गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अक्षरा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "मेरा फेवरेट गाना...आपका कौन सा गाना फेवरेट है?" अक्षरा सिंह के कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है और अपने फेवरेट गानों की लिस्ट बताई है.

वीडियो साभार- अक्षरा सिंह इस्टाग्राम.

इसे भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर साथ दिखे निरहुआ और आम्रपाली दुबे, खूब देखा जा रहा Video

इसी कड़ी में सिंगर बी प्राक ने कमेंट में अक्षरा के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है' (Falanwa Ke Beta Sapanwa Me Aata Hai) की तारीफ की है और कहा है कि वो उनका फेवरेट गाना है. उन्होंने लिखा है कि "मेरा फलनवा भी फेवरेट है, बहुत ज्यादा, आपका धन्यवाद!. बता दें कि 'फलनवा के बेटा सपनवा में आता है' की सफलता के बाद 'फलनवा के बेटा-2' भी 7 जुलाई को रिलीज हुआ था. इस गाने को भी भोजपुरी सिनेमा के फैंस भी खासा पंसद कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.