लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन हो रहा है. इस लीग का शुभारंभ 20 फरवरी और इसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. इसमें भोजपुरी सिनेमा जगत के फिल्म स्टार भाग ले रहे हैं. वहीं शुक्रवार को खेले गए तीसरे मैच में भोजपुरी टाइगर्स ने भोजपुरी योद्धा को हरा दिया.
बता दें, अलग-अलग भोजपुरी स्टार की टीमें इस लीग में भाग ले रही हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सभी भोजपुरी स्टार्स की अपनी-अलग क्रिकेट टीम हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में दो-दो हाथ कर रही हैं. क्रिकेट के माध्यम से यहां की संस्कृत को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भोजपुरी योद्धा और भोजपुरी टाइगर का मैच खेला गया. इस मैच को भोजपुरी टाइगर ने जीत लिया, जिसमें मुख्यत रूप से भोजपुरी टाइगर की तरफ से सुधीर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें: ओवैसी के लोगों की भारत विभाजन नीति है- मोहसिन रजा
वहीं टॉस जीतने के बाद भोजपुरी टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी भोजपुरी टाइगर ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद बल्लेबाजी की बारी भोजपुरी योद्धा की आई. शुरुआत में भोजपुरी योद्धा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भोजपुरी योद्धा के योद्धा ज्यादा देर तक भोजपुरी टाइगर की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए. साथ ही अच्छी शुरुआत के बाद भी भोजपुरी योद्धा भोजपुरी टाइगर के सामने कमजोर नजर आने लगे. वहीं मैच के अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए भोजपुरी टाइगर ने भोजपुरी योद्धा को मात देते हुए मैच अपने नाम कर लिया. भोजपुरी टाइगर की ओर से सुधीर सिंह ने दमदार बल्लेबाजी की, जिसके लिए सुधीर सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला.