लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर स्तर पर अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं. छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनावी लड़ाई को अपने पक्ष में करने की जुगत में जुटे अखिलेश यादव से मिलने रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव और चंद्रशेखर के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत होगी और इस पर जल्दी औपचारिक मुहर लगाई जाएगी.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव कई दलों के साथ गठबंधन करके चुनावी पिच तैयार करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में वह राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ गठबंधन कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
वहीं, अखिलेश यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक को जोड़ने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के साथ चुनावी गठबंधन करना चाह रहे हैं. इसी के सिलसिले में चंद्रशेखर आजाद रविवार को अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप